आईपीएल 2024 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. इस करो या मरो मुकाबलें में दोनों टीमें क्वालीफायर-2 तक पहुंचने के लिए गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. आईपीएल के पहले हाफ में राजस्थान अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन दूसरे हाफ में पस्त नजर आई. लगातार 4 हार और कोलकाता के खिलाफ बारिश की वजह से धूल गए मुकाबले की वजह से पाइंट्स टेबल पर उन्हें तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा. इसके साथ ही बेंगलुरु जो एक समय टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी उसने ऐसा कम्बैक किया कि आईपीएल के 17 साल के इतिहास में अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया. अपने शुरुआत के 8 मुकाबलों में 7 हारकर भी टीम ने शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई.
RR vs RCB में कैसी होगी प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फॉफ डु प्लेसी(कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन
इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह
बेंगलुरु की ओर से विल जैक्स और रीस टॉपली इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं. उनकी जगह टीम में ग्लेन मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्यूसन को शामिल किया जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन(कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जूरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन आश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर: नांद्रे बर्गर
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं. उनकी जगह टीम में टॉम कोहलर-कैडमोर को शामिल किया जाएगा.
कैसी होगी पिच
गुजरात का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है. यहां की पिच बल्लेबाजों को रास आती है. यहां का औसतन स्कोर 170+ है. इसके साथ ही पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां टीमों ने 14 मुकाबलें जीते है तो वहीं दूसरी बल्लेबाजी करते हुए 18 मुकाबले. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को सबसे ज्यादा विकेट मिले हैं. 170 विकेट तेज गेंदबाज ने लिए हैं तो वहीं 84 विकेट स्पिनर ने.
कैसा रहेगा मौसम?
22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौसम अनुमान के अनुसार राजस्थान-बेंगलुरु मुकाबलें में बारिश की संभावना नहीं हैं. हालांकि उमस की वजह से दूसरे पारी में ओस की संभावना है.
ये भी पढ़ें :-