Glenn maxwell 18th duck: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हर फैन फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल को कोस रहा होगा. मैक्सवेल ने जब से आईपीएल 2024 की शुरुआत की है तब से इस बल्लेबाज की ऐसी फॉर्म गई है जो अब तक वापस नहीं आ पाई है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबले में जब टीम को ग्लेन मैक्सवेल की सबसे ज्यादा जरूरत थी तभी वो बिना खाता खोले आउट हो गए. ऐसे में मैक्सवेल का ये सीजन का चौथा डक आउट था. इसी के साथ मैक्सवेल ने इतिहास में सबसे खराब रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
मैक्सवेल ने की दिनेश कार्तिक की बराबरी
आईपीएल में सबसे ज्यादा डक आउट का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम है जो 18 है. ऐसे में मैक्सवेल भी 18 बार डकआउट का शिकार हो चुके हैं. यानी की अब आईपीएल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों में ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक टॉप पर हैं. वहीं ये दोनों खिलाड़ी एक ही टीम आरसीबी के लिए खेलते हैं.
मैच की बात करें तो 13.3 ओवरों में अश्विन ने कैमरन ग्रीन को आउट कर दिया था और टीम को तीसरी सफलता दिला दी थी. लेकिन इसके बाद इसकी अगली गेंद पर ही मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अश्विन ने उनका विकेट ले लिया. मैक्सवेल का कैच ध्रुव जुरेल ने पकड़ा.
बता दें कि मैक्सवेल के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने जैसा रहा. इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं. इस दौरान मैक्सवेल ने 43 गेंद पर 52 रन ठोके हैं. वहीं उनकी औसत 5.8 की रही है. मैक्सवेल इस दौरान 4 बार डकआउट का शिकार हुए हैं जिसमें 2 गोल्डन डक हैं.
रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम ने 8 विकेट गंवा 172 रन ठोके. विराट कोहली ने 24 गेंद पर 33 रन ठोके. वहीं कप्तान डुप्लेसी ने 14 गेंद पर 17 रन बनाए. इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने 21 गेंद पर 27 रन और रजत पाटीदार ने 22 गेंद पर 34 रन बनाए. अंत में महिपाल लोमरोर ने 17 गेंद पर 32 रन ठोके. ऐसे में कोई भी आरसीबी का बल्लेबाज अर्धशतक नहीं ठोक पाया और टीम पर राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी भारी पड़ी. राजस्थान की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 1, संदीप शर्मा ने 1, आर अश्विन ने 3 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: शाहरुख खान KKR की जीत के बाद बीमार पड़े, अस्पताल में कराए गए भर्ती
T20 World Cup 2024 से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार क्रिकेटर को नहीं मिला अमेरिका का वीजा, लंबे समय बाद टीम में मिली थी एंट्री
IPL 2024: 'KKR की टीम नहीं चाहेगी कि RCB फाइनल में आए', कोलकाता के लिए खेल चुका क्रिकेटर विराट की टीम को बनाना चाहता है चैंपियन