MI vs CSK : महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंदों पर लगातार तीन छक्के उड़ाए तो 4 गेंद में कुल 20 रन कूटे. जिससे चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 206 रन बनाए तो अंत में मुंबई इंडियंस को धोनी के इन्हीं 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के लिए उनके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 105 रन की नाबाद शतकीय पारी जरूर खेली लेकिन जीत नहीं दिला सके. इस तरह मुंबई को हराने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ काफी खुश नजर आए और उन्होंने धोनी की फिरकी ले डाली.
ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी को लेकर क्या कहा ?
42 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी की आखिरी ओवर में पावर हिटिंग देखने और जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा,
हमारी टीम के यंग विकेटकीपर ने नीचे आकार तीन छक्के लगाए और मुझे लगता है वहीं छक्के जीत और हार के बीच अंतर बन गए. इस तरह के मैदान में हमेशा आप 100 से 15 रन अधिक बनाना चाहते हैं. हम 215 से 220 के बीच सोच रहे थे लेकिन बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की. जिससे ऐसा नहीं हो सका था.
पावरप्ले में हम 6 ओवर में 60 रन खा चुके थे. लेकिन हमारी टीम के बेबी मलिंगा ने आकर दमदार यार्कर डाली और मैच का रुख पलट दिया. हालांकि तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर ने भी बढ़िया गेंदबाजी की है. अजिंक्य रहाणे को हल्का सा निगल था इसलिए हमने सोचा कि उन्हें ओपनिंग में भेज देते हैं और मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं.
रोहित ने जड़ा शतक लेकिन मुंबई को नहीं मिली जीत
वहीं मैच की बात करें तो धोनी ने चेन्नई के लिए आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर तीन लगातार छक्के जड़े और 4 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि दुबे ने भी 38 गेंदों में 10 चौके व दो छक्के से 66 रनों की पारी खेली. जिससे चेन्नई ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 206 रन का दमदार टोटल बनाया. इसके जवाब में मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 105 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली लेकिन बाकी किसी बल्लेबाज के क्रीज पर नहीं टिकने से मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और उसे 20 रन से हार मिली.
ये भी पढ़ें :-
MI vs CSK : रोहित के शतक पर भारी पड़ा हार्दिक पंड्या का ब्लंडर, धोनी ने उड़ाई दावत, चेन्नई ने मुंबई को उसके घर में घुसकर हराया
MI vs CSK: Rohit Sharma की फील्डिंग में हुई फजीहत, कैच भी टपकाया और ट्राउजर भी खिसकी, देखिए Video