KKR vs RR : गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने पहले खेलते हुए 223 रन बनाए तो उसके बाद सभी को केकेआर के जीतने की उम्मीद थी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 60 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के से 107 रनों की नाबाद पारी खेलकर केकेआर को हारने पर मजबूर कर डाला. इसके बाद केकेआर के मालिक शाहरुख़ खान अपनी टीम से मिलने ड्रेसिंग रूम पहुंचे और गौतम गंभीर सहित सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए बड़ी बात कह डाली.
शाहरुख़ खान ने गौतम गंभीर से क्या कहा ?
केकेआर के ड्रेसिंग रूम में राजस्थान से हार के बाद शाहरुख़ खान पहुंचे और उन्होंने गौतम गंभीर सहित पूरी टीम से कहा,
कई बार खेल में ऐसे दिन भी आते हैं, जब हार के लायक नहीं होते फिर भी हमें उसका सामना करना पड़ता है. मुझे लगता है कि राजस्थान के सामने भी ऐसा ही एक दिन था. हम हार के काबिल नहीं थे क्योंकि सभी ने बेहतरीन खेल दिखाया. हमें खुद पर गर्व होना चाहिए और ज्यादा दुखी या निराश होने वाली कोई बात नहीं है. उसी तरह से ख़ुशी महसूस करिए, जैसे हम ड्रेसिंग रूम में आते हैं. सबसे अहम चीज हमारे अंदर की एनर्जी है और मेरे ख्याल से सभी खिलाड़ियों में वह एनर्जी बनी हुई है. गौतम गंभीर आपको भी निराश होने की जरूरत नहीं है और सभी मजबूती से वापसी करेंगे. आज के मैच में ईश्वर का यही प्लान था और जैसा कि रिंकू हमेशा कहता है कि उन्हीं के प्लान से हम वापसी भी करेंगे. आप सभी ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: हर कोई हमसे डरता है, टीमों को मैदान पर आने से पहले ही...SRH के ड्रेसिंग रूम में पैट कमिंस की हुंकार
IPL 2024: गौतम गंभीर को चुभ रही है राजस्थान के खिलाफ मिली हार, IPL की गेंद बदलने की कर डाली मांग