IPL 2024 Shashank Singh : आईपीएल 2024 सीजन में गुजरात के खिलाफ 61 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले शशांक सिंह इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. पंजाब के लिए जीत के हीरो बनने वाले शशांक ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर इ शुरुआत मध्य प्रदेश से की लेकिन जब वह मुंबई इंडियंस में गए तो उन्हें क्रिकेट की असलियत पता चली. जिसको लेकर शशांक ने अब बड़ा खुलासा कर डाला है.
शशांक सिंह ने क्या कहा ?
शशांक ने गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों में छह चौके और चार छक्के से 61 रनों की पारी खेली और जीत दिलाने के बाद पीटीआई से बातचीत में कहा,
जब मैं मध्य प्रदेश से खेलता था तो मैं खुद को दुनिया का सबसे बेस्ट प्लेयर समझता था. लेकिन जब मैं मुंबई इंडियंस से जुड़ा तो उसमें पहले से ही मौजूद श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे, अभिषेक नायर और सिद्धेश लाड जमकर रन बरसा रहे थे. उस समय मुझे मेरी असलियत पता चली. चूंकि ये सभी रन बना रहे थे तो मुझे कभी खेलने का मौका नहीं मिला. इस दौरान सच्चाई का पता लगा और मैंने समझा कि अभी काफी मेहनत करना बाकी है.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024 : CSK का कप्तान बनते ही ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले पर लगा जंग, 4 मैच में बनाए सिर्फ 88 रन, सामने आई ये बड़ी कमजोरी
IPL 2024 : हार्दिक पंड्या लगातार तीन हार से परेशान होकर पहुंचे भोले के दरबार, क्या अब चमकेगी मुंबई इंडियंस की किस्मत? देखें Video