IPL 2024, Shikhar Dhawan PBKS vs DC : आईपीएल 2024 सीजन में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने फिर जीत से आगाज किया. साल 2017 से पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ एक बार साल 2020 के आईपीएल सीजन में सुपर ओवर में पहला मैच हारी थी. जबकि इसके अलावा 8 सीजन से लगातार पहले मैच में जीत दर्ज करती आ रही है लेकिन फिर भी ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं जमा सकी है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद शिखर धवन ने पंजाब किंग्स की जीत पर बड़ा खुलासा कर डाला.
हर्षल पटेल की आखिरी ओवर में हुई पिटाई
दिल्ली कैपिटल्स के सामने पंजाब के प्रमुख तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की 6 गेंदों पर अभिषेक पोरेल ने आखिरी ओवर में 25 रन कूटे. इसके बाद पंजाब की टीम जब मिड इनिंग में गई तो शिखर धवन ने किसी भी गेंदबाज से बातचीत नहीं की. दिल्ली के खिलाफ चार विकेट से जीत के बाद धवन ने कहा,
पंजाब ने जीता पहला मुकाबला
वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 174 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने पहले 47 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 63 रन की धमाकेदार पारी खेली. जबकि बाद में लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों में दो चौके व तीन छक्के से 38 रन की नाबाद पारी खेलकर पंजाब को चार गेंद पहले ही जीत दिला डाली. जिससे पंजाब ने 19.2 ओवरों में 6 विकेट पर 177 रन रन बनाने के साथ 4 विकेट से मैच अपने नाम कर डाला.
ये भी पढ़ें :-