RCB vs KKR, Shreyas Iyer : आईपीएल 2024 सीजन में पहली बार जब रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु का सामना करने के लिए मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आए. लेकिन जैसे ही उन्होंने टॉस जीता तो इस दौरान श्रेयस अय्यर का मजाक बन गया. क्योंकि अय्यर अपनी टीम को प्लेइंग इलेवन ही भूल बैठे थे और इस बात का उन्होंने खुद खुलासा भी किया. जिस पर टॉस के दौरान इंटरव्यू लेने वाले रवि शास्त्री सहित खुद अय्यर हंस पड़े और फैंस ने अय्यर को इस घटना के लिए जमकर ट्रोल कर डाला.
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा ?
दरअसल, आरसीबी के सामने बेंगलुरु के मैदान में टॉस जीतने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में अय्यर ने कहा,
श्रेयस अय्यर को फंस ने किया ट्रोल
श्रेयस अय्यर के इतना कहते ही उनका यही बयान सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगा. कई फैंस अय्यर को ट्रोल करने लगे कि वह डमी कप्तान हैं और कुछ नहीं. कुछ ने कहा कि अय्यर को टीम शीट नहीं पढ़नी आती है.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन (KKR Playing XI) :- फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन (RCB Playing XI) :- विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
ये भी पढ़ें :-