इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स की टीम अपना फाइनल मुकाबला खेल रही है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इस टीम ने नया इतिहास बना दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम के रेगुलर कप्तान शिखर धवन चोटिल हैं. जबकि उप कप्तान सैम करन उपलब्ध नहीं हैं. पहली बार इतिहास में जितेश शर्मा को फ्रेंचाइजी की कप्तानी मिली है. पंजाब की फ्रेंचाइजी ने मैच के लिए टीम में कई अहम बदलाव किए.
सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरी पंजाब की टीम
पंजाब की टीम में सैम करन, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन नहीं हैं. वहीं क्रिस वोक्स भी इंटरनेशनल ड्यूटी के लिए और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए वापस देश लौट चुके हैं. जबकि कगिसो रबाडा चोटिल हैं. ऐसे में टीम में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर शामिल होने के लिए सिर्फ राइली रूसो और नाथन एलिस ही थे. हालांकि एलिस को प्लेइंग 11 में जगह हीं मिली तो पंजाब ने अपनी लाइनअप में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को ही खिलाया. इस तरह पिछले 17 सीजन और आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टीम सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान में उतरी. इसे पहले 5 बार ऐसा हो चुका है जब टीमें प्लेइंग 11 में दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं.
दो या उससे कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाली टीमें
केकेआर- चेन्नई के खिलाफ- 2 विदेशी खिलाड़ी- ऑयन मार्गन, जैक कालिस, 2011
दिल्ली कैपिटल्स- मुंबई इंडियंस के खिलाफ- 2 विदेशी खिलाड़ी, टिम सीफर्ट, रोवमैन पॉवेल, 2022
मुंबई इंडियंस- आरसीबी के खिलाफ- 2 विदेशी खिलाड़ी, टिम डेविड, कायरन पोलार्ड- 2022
मुंबई इंडियंस- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ- 2 विदेशी खिलाड़ी, टिम डेविड, नुवान थुसारा- 2024
मुंबई इंडियंस- केकेआर के खिलाफ- 2 विदेशी खिलाड़ी, टिम डेविड और नुवान थुसारा- 2024
पंजाब किंग्स- हैदराबाद के खिलाफ- 1 विदेशी खिलाड़ी, राइली रूसो, 2024
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 214 रन ठोक दिए. इसमें अथर्व तायडे ने 46 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 71 रन, राइली रूसो ने 49 रन और जितेश शर्मा ने 32 रन ठोके.
ये भी पढ़ें: