RCB की टीम SRH पर जीत के बाद IPL 2024 के प्लेऑफ में कैसे बना सकती है जगह ? जानें नए समीकरण

RCB की टीम SRH पर जीत के बाद IPL 2024 के प्लेऑफ में कैसे बना सकती है जगह ? जानें नए समीकरण
SRH के खिलाफ मैच में जीत के बाद फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली

Story Highlights:

SRH vs RCB : आरसीबी ने हैदराबाद को 35 रन से दी मात

SRH vs RCB : विराट कोहली वाली टीम के प्लेऑफ में जाने का समीकरण आया सामने

SRH vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन भी विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कुछ ख़ास नहीं गया. लगातार छह मैच हारने के बाद आरसीबी ने जब टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ फॉर्म में चलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में हराया. इसके बाद आरसीबी फैंस की उम्मीदें फिर से जाग गई हैं कि क्या उनकी टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अभी भी जगह बना सकती है या फिर बाहर हो चुकी है. ऐसे में हैदराबाद से जीत के बाद आरसीबी के समीकरण बदले और उनके प्लेऑफ में जाने का दरवाजा अभी बंद नहीं हुआ है.

आरसीबी को क्या करना होगा ?


आरसीबी की बात करें तो उनकी टीम 9 में से दो जीत और सात हार के साथ अभी 4 अंक लेकर -0.721 के नेट रन रेट से सबसे निचले दसवें पायदान पर चल रही है. ऐसे में आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो आने वाले पांचों मैचों में जीत दर्ज करने के साथ नेट रन रेट भी सुधारना होगा. आरसीबी के आगामी मैच दो बार गुजरात से जबकि एक-एक बार पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स से होने हैं. इस तरह आरसीबी को खुद को टूर्नामेंट में बनाए रखना है तो ये सभी मैच जीतकर खुद को हर हाल में 14 अंक तक पहुंचाना होगा.

अन्य टीमों के हार की करनी होगी दुआ 


इतना ही नहीं आरसीबी की टीम जहां सभी अपने मुकाबले जीते जबकि बाकी टॉप पर चलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आने वाले मैचों में अगर अच्छा नहीं कर पाती है और जीत से दूर रहती है तो आरसीबी के लिए आगे की राह और आसान हो जाएगी. जिससे वह तीसरे स्थान तक भी पहुंच सकती है अगर ये सभी टीमें बाकी मैचों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज करती हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

SRH vs RCB : विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा - जब वह आउट हुआ तो स्ट्राइक रेट...

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने दूसरा टी20 खेल रहे खिलाड़ी के आगे घुटने टेके, बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप, न्यूजीलैंड सीरीज जीत के करीब
SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महीनेभर बाद जीता तो चौंक गए फाफ डुप्लेसी, मैच के बाद बोले- हर मैच के बाद मैं...