IPL 2024 : पैट कमिंस का फाइनल में पहुंचने के बाद बड़ा खुलासा, कहा- शाहबाज अहमद को इंपैक्ट प्लेयर चुनने का फैसला मेरा नहीं था, बल्कि उसे तो...

IPL 2024 : पैट कमिंस का फाइनल में पहुंचने के बाद बड़ा खुलासा, कहा- शाहबाज अहमद को इंपैक्ट प्लेयर चुनने का फैसला मेरा नहीं था, बल्कि उसे तो...
राजस्थान के खिलाफ विकेट लेने के बाद जोश में शाहबाज अहमद और पैट कमिंस

Highlights:

SRH vs RR :सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रन से दी मात

SRH vs RR :हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद ने चटकाए तीन विकेट

SRH vs RR : आईपीएल 2024 सीजन के क्वालीफायर-1 वन में हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह मात देकर फाइनल में जगह बना डाली. हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में स्पिनर शाहबाज अहमद ने पासा पलटा और तीन विकेट लेकर राजस्थान को हार की तरफ धकेल दिया. इस तरह जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दे डाला.

 

पैट कमिंस ने क्या कहा ?

 

राजस्थान रॉयल्स के सामने हैदराबाद ने 175 रन बनाए और फिर संजू सैमसन की टीम को 139 रन पर रोककर फाइनल में जाने वाले पैट कमिंस ने मैच के बाद शाहबाज अहमद को लेकर कहा,

 

शाहबाज को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में लाने का प्लान ईमानदारी से कहूं तो मेरा नहीं बल्कि डेनियल विटोरी का था. विटोरी बायें हाथ के ऑर्थोडॉक्स हैं और वह जितना आधिक संभव हो सके टीम में दाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर चाहते थे.

 

इस पिच पर चेज नहीं था आसान

 

चेन्नई के मैदान में 175 रन के टारगेट को लेकर कमिंस ने आगे कहा,

 

इस विकेट पर 170 या उससे अधिक रन का पीछा करना कठिन था. अगर हमे कुछ विकेट मिल जाते तो हम जानते थे कि हमारे पास मौका बन सकता है. मैं हर सप्ताह अलग-अलग पिच और परिस्थितियों में खेलने का ढोंग नहीं करता. ये सब कुछ पूरी फ्रेंचाइजी का नतीजा है. जिसमें 60 से 70 लोगों ने अपना दिल और आत्मा सब कुछ लगा दिया है.


इन 3 गेंदबाजों का होना सपने जैसा

 

राजस्थान पर जीत के बाद कमिंस ने टीम के माहौल के बारे में कहा,

 

पूरे सीजन मेरी टीम के सभी लड़के जोश से भरे रहे हैं और टीम में काफी पॉजिटिव एनर्जी है. इस सीजन की शुरुआत में ही फाइनल आना हमारा लक्ष्य था और हमने इसे हासिल कर लिया. हमें पता था कि हमारी टीम की ताकत बल्लेबाजी है और हम टीम के अनुभव को कम नहीं होने देंगे. भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और जयदेव उनाद्कट का होना एक सपने जैसा है. इससे मेरे काम पूरे सीजन काफी आसान रहा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने अपने पिता के साथ मिलकर राजस्थान की किस्मत में लिख दी दिल तोड़ने वाली हार

IPL 2024 से बाहर होने के बाद संजू सैमसन का दर्द खुलकर आया बाहर, इसके मत्थे मढ़ा हार का ठीकरा
संजू सैमसन ने हार के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- बुमराह के बाद भारत का ये गेंदबाज सबसे बेहतर