राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए विकेट के पीछे दिन अच्छा नहीं रहा. सैमसन कमाल के विकेटकीपर हैं और मैचों में उनके बेहतरीन स्किल्स भी देख चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 2 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच चेन्नई में टक्कर हो रही है. सैमसन को बेहतरीन विकेटकीपर तो कहा ही जाता है लेकिन सैमसन ने ट्रेविस हेड और राहुल त्रिपाठी को एक ही गेंद पर जीवनदान दे दिया.
राजस्थान ने पहले की गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में अभिषेक शर्मा सबसे पहले आउट हुए और फिर क्रीज पर ट्रेविस हेड का साथ देने राहुल त्रिपाठी आए. लेकिन चौथे ओवर में आर अश्विन ने कमाल की गेंद फेंकी. इस गेंद पर राहुल पूरी तरह गच्चा खा गए और गेंद सीधे सैमसन के पास गई. लेकिन तेजी से स्टम्प करने के चक्कर में सैमसन चूक गए. ऐसे में गेंद उनके ग्लव्स को लगकर सिंगल के लिए चली गई. ऐसे में गेंदबाजी कर रहे अश्विन ये देखकर हैरान रह गए और उन्होंने फिर सैमसन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये क्या कर रहा है यार.
सैमसन चूके
गेंद जैसे ही सिंगल के लिए त्रिपाठी तो भाग गए लेकिन हेड को देरी हो गई. ऐसे में सैमसन ने विकेट पर गेंद फेंकी लेकिन गेंद नहीं लगी और हेड रनआउट से भी चूक गए. मैच का चौथा ओवर था और दोनों में से कोई एक बल्लेबाज आउट हो सकता था लेकिन सैमसन ऐसा करने से चूक गए.
बता दें कि अश्विन ने ऑफ स्टम्प के बाहर कमाल की गेंद फेंकी थी. मैच की बात करें तो ट्रेविस हेड इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले और उन्होंने 28 गेंद पर कुल 34 रन ठोके. वहीं अभिषेक शर्मा ने 12. राहुल त्रिपाठी ने फिर अच्छी कोशिश की और 15 गेंद पर 37 रन बनाए. अंत में हेनरी क्लासेन ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पिछले मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीतकर आ रही है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अपने आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली थी. ऐसे में इन दो टीमों में से जो टीम जीतेगी वो फाइनल में केकेआर से भिड़ेगी. हैदराबाद की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज में की थी. लेकिन अंत तक आते आते टीम पूरी तरह सुस्त हो गई.
ये भी पढ़ें: