सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से धमाका करने वाले नीतीश रेड्डी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. 20 साल के खिलाड़ी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और डोमेस्टिक टी20 लीग के तीनों एडिशन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. नीतीश रेड्डी को जैसे ही ये जानकारी मिली उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ऐसे में आंध्र प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने इस रकम को लेकर रिएक्शन दिया है.
गोदावरी ने लगाया दांव
आंध्र टी20 लीग में नीतीश रेड्डी को गोदावरी टाइटंस ने 15.6 लाख रुपए में खरीदा. ये रकम आंध्र प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे बड़ी रकम है. नीतीश एपीएल 2024 की नीलामी अपने होटल रूम में बैठकर देख रहे थे. ऐसे में युवा खिलाड़ी ने जैसे ही अपना नाम देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
नीतीश रेड्डी का वीडियो उन्हीं के साथी खिलाड़ियों ने बनाया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. नीतीश रेड्डी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. ऐसे में 15 लाख तो उन्हें आंध्र लीग से ही मिल गए. ये टूर्नामेंट इस साल के अंत में 6 टीमों के बीच खेला जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नीतीश ने कमाल का खेल दिखाया है और इसी का नतीजा है कि गोदावरी टाइटंस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. नीतीश ने अब तक कुल 239 रन बनाए हैं. टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में उन्होंने कमाल किया है. मयंक अग्रवाल को लीग चोट के बाद नीतीश को टीम में मौका मिला. नीतीश बेन स्टोक्स और हार्दिक पंड्या को अपना आइडल मानते हैं. ऐसे में वो 3 विकेट भी ले चुके हैं. नीतीश इंडिया बी के लिए अंडर 19 लेवल पर खेल चुके हैं. वहीं उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 566 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 22 लिस्ट ए मैचों में 36.63 की औसत के साथ कुल 403 रन बनाए हैं. नीतीश ने रणजी में भी कमाल किया है. 2023 सीजन में उन्होंने 18.76 की औसत के साथ कुल 25 विकेट लिए हैं. वहीं 36.00 की औसत के साथ कुल 366 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें:
T20 WC 2024 से पहले गौतम गंभीर ने दी संजू सैमसन को चेतावनी, कहा- तुम नए नहीं हो, भारतीय टीम...