SRH की पावर हिटिंग से सुनील गावस्कर हुए नाराज, IPL में इस चीज को बदलने की मांग करते हुए कहा - अब बहुत हो गया हमें बाउंड्री को...

SRH की पावर हिटिंग से सुनील गावस्कर हुए नाराज, IPL में इस चीज को बदलने की मांग करते हुए कहा - अब बहुत हो गया हमें बाउंड्री को...
दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा

Highlights:

DC vs SRH : हैदराबाद की तूफानी बैटिंग से नाराज दिखे सुनील गावस्करDC vs SRH : हैदराबाद ने 266 रन बनाकर दिल्ली को दी मात

DC vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के सामने भी सनराइजर्स हैदराबाद ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. दिल्ली के छोटे अरुण जेटली मैदान पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 38 गेंदों में 131 रन कूटे तो भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर अब पावर हिटिंग से बोर दिखे और नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ी सलाह दे डाली.

 

सुनील गावस्कर ने किस चीज को बदलने की राखी मांग 

 

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इस सीजन वह अभी तक सात मुकाबलों में तीन बार 250 से अधिक का टोटल बनाकर तीनों मैच अपने नाम कर चुकी है. जिसमें 287, 277 और 266 रन के स्कोर शामिल हैं. इस तरह हैदराबाद के द्वारा लगातार गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजने पर सुनील गावस्कर ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा,

 

इस तरह की हिटिंग मनोरंजन के लिए सही है लेकिन अब शायद कुछ ज्यादा हो गया है. ऐसा ही चलता रहा तो लोग इससे भी बोर हो जाएंगे. मैं एक शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता लेकिन मेरे ख्याल से अब बाउंड्री लाइन को तीन से चार मीटर बढ़ा देना चाहिए. जिससे काफी अंतर देखने को मिल सकता है.

 

हैदराबाद ने आसानी से जीता मैच 

 

वहीं मैच की बात करें तो हैदराबाद के लिए अभिषेक ने 12 गेंदों में दो चौके और 6 छक्के से 46 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के से 89 रन की पारी खेल. इसके बाद अंत में शाहबाज अहमद ने 29 गेंदों में दो चौके पांच छक्के से 59 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 266 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में दिल्ली के लिए जैकफ्रेज ने 18 गेंदों में 5 चौके व सात छक्के से 65 रन बनाकर लड़ने की ताकत दिखाई लेकिन विशाल स्कोर के आगे दिल्ली के बाकी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके और उनकी टीम 19.1 ओवर में 199 रन ही बना सकी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, DC vs SRH : हेड-अभिषेक के शूटआउट से नहीं बच सकी दिल्ली, 267 रनों के विशाल चेज में हैदराबाद से मिली 67 रन की हार

DC vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स का साढ़े छह फीट का धुरंधर हुआ बाहर, दर्द से बेहाल होकर कहा- एक दिन में 3-3 पेन किलर लेनी पड़ी, रातभर जागकर…

DC vs SRH: ट्रेविस हेड के छक्के- चौकों की बरसात से दहल उठी दिल्ली, 16 गेंद में ठोकी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी