DC vs KKR, Sunil Narine : आईपीएल 2024 सीजन में गौतम गंभीर की केकेआर में वापसी के बाद एक बड़ा फैसला किया गया. सुनील नरेन फिर से ओपनर बनकर मैदान में सामने आए और बल्लेबाजी से बवाल काट दिया. सुनील नरेन ने केकेआर के लिए दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 39 गेंदों में सात चौके और सात छक्के से 85 रनों की पारी खेली. इसके बाद नरेन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसी स्टोरी शेयर की, जिससे सोशल मीडिया में हंगामा मच गया.
सुनील नरेन ने 85 रन की पारी से काटा बवाल
दरअसल, सुनील नरेन की 85 रनों की पारी से केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ विशाखापत्तनम के मैदान में 272 रनों का आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 166 रन ही बना सकी तो उसे 106 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी. अब दिल्ली पर जीत के बाद सुनील नरेन ने आरसीबी के मजे ले डाले.
सुनील नरेन ने क्या पोस्ट कर डाला ?
दरअसल, सुनील नरेन ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें लिखा है कि सुनील नरेन ने कहा - आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाना मुझे अच्छा लगता है क्योंकि इस टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर होती है. सुनील नरेन ने जैसे ही इस स्टोरी को लगाकर शेयर किया तो आरसीबी फैंस को ये बात रास नहीं आई और उनकी स्टोरी जमकर वायरल होने लगी. हालांकि नरेन ने ऐसा कुछ नहीं कहा और स्टोरी में लिखी जानकारी गलत है.
ये भी पढ़ें :-
Rishabh Pant Fined : ऋषभ पंत पर बैन का बड़ा खतरा! KKR के सामने भारी गलती के चलते BCCI ने दिल्ली की पूरी टीम को दी कड़ी सजा, जानें क्या है मामला ?
DC vs KKR : गौतम गंभीर ने KKR की धमाकेदार 106 रनों की जीत पर लिखे सिर्फ तीन शब्द, फैंस बोले - ‘क्रिकेट के असली किंग आप हो’