DC vs MI : दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में चौके और छक्कों की बरसात हुई. दिल्ली कैपिटल्स ने जहां 17 छक्के लगाकर पहले फैंस का दिल जीता. वहीं मुंबई के बल्लेबाज जब 258 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. तब इन्हीं सिक्स को एंजॉय करने वाले एक फैन के चोट आ गई और उसे तुरंत मैदान में ही फर्स्ट एड भी दी गई. ये घटना जैसे ही सामने आई, उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी और इरफ़ान पठान ने फैन की चोट पर अफसोस जताया.
टिम डेविड के सिक्स से इंजर्ड हुआ फैन
दरअसल, मुंबई के लिए पारी के 14वें ओवर में टिम डेविड बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी खलील अहमद के ओवर में डेविड ने डीप मिड विकेट की दिशा में एक बहतरीन सिक्स लगाया. ये सिक्स स्टैंड्स की तरफ गया. जहां पर गेंद को कैच करने के चक्कर में एक फैन ने हाथ आगे बढ़ाया लेकिन गेद उसके हाथ में लगने के बाद दूसरे फैन के चेहरे पर जा लगी और खून भी बहने लगा. उस फैन के चेहरे से जैसे ही खून आया, उसने अपने चेहरे को कपड़े से ढक लिया और सिक्योरिटी गार्ड फिर उन्हें ट्रीटमेंट के लिए लेकर चले गए.
मुंबई को मिली 10 रन से हार
वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 257 रन बनाए थे. उसके लिए जैकफ्रेजर मैकगर्क ने 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के से 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 247 रन ही बना सकी और उसे अंत में 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मुकेश कुमार ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-
राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी ने IPL 2024 को कहा बोरिंग, कहा- अब तो मजा नहीं आ रहा क्योंकि…