IPL 2024 के लिए विराट कोहली ने अपनाया नया लुक, आईब्रो पर चलवाया उस्तरा, बालों का डिजाइन भी बदला, फोटो ने मचाया गदर

IPL 2024 के लिए विराट कोहली ने अपनाया नया लुक, आईब्रो पर चलवाया उस्तरा, बालों का डिजाइन भी बदला, फोटो ने मचाया गदर
विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli New look: आईपीएल 2024 के लिए विराट अलग रंग में नजर आ रहे हैं

Virat Kohli New look: विराट ने इस सीजन के लिए नया लुक अपनाया है

आईपीएल 2024 का 17वां सीजन बस 2 दिन दूर है. लेकिन माहौल अभी से बनना शुरू हो चुका है. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की भी तैयारियां पूरी हो चुकी है. अपने बेटे अकाय के जन्म के बाद कोहली आरसीबी की तरफ से खेलने के लिए मैदान पर वापस आ चुके हैं. सीजन 2024 के लिए विराट ने अपना लुक भी पूरी तरह बदल लिया है. विराट कोहली का नया लुक इंटरनेट पर गदर मचा रहा है. कोहली को नए हेयरस्टाइल में देखा गया है जो फैंस को बेहद ज्यादा पसंद आ रहा है.

फैंस को खूब पसंद आ रहा है विराट का नया लुक


विराट जनवरी के महीने से क्रिकेट से दूर हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी विराट कोहली ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज मिस की थी. सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकिम ने विराट को उनका नया लुक दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया परविराट कोहली का नया लुक डाला है.

 

जनवरी में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला खेला था. उससे पहले विराट ने साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में उनके जगह पर भी कई तरह की अफवाहें हैं. ऐसे में कोहली के लिए आईपीएल 2024 का सीजन बेहद जरूरी साबित हो सकता है. विराट को हर हाल में इस सीजन में अपने बल्ले से कमाल दिखाना होगा और खुद की जगह टी20 वर्ल्ड कप में पक्की करनी होगी.

 

कोहली के लिए साल 2023 का आईपीएल सीजन अच्छा रहा था. इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में आरसीबी के लिए कुल 639 रन बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: 'हार्दिक पंड्या बार- बार रोहित के पास दौड़कर जाएगा', कमेंट्री में वापसी करते ही नवजोत सिंह सिद्धू का धमाकेदार बयान
Exclusive: 'वो विरोधी टीम के मन में दानव जैसा डर पैदा करता है', ऋषभ पंत पर नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- वो किसी की कॉपी नहीं है

Exclusive: 'मेरे खून में दौड़ती है कमेंट्री', IPL 2024 को अपने शब्दों में पिरोने के लिए तैयार नवजोत सिंह सिद्धू, धोनी पर कहा- वो आदमी तो नियम...