IPL 2024, RCB : आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु की टीम को विराट कोहली के रन बरसाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. कोहली वाली आरसीबी अभी तक चार मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर सकी है जबकि उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह आरसीबी की हार पर फैंस जहां कोहली को भी निशाना बना रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ विराट कोहली के समर्थन में नजर आए.
विराट कोहली का गरजा बल्ला
विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक वह चार मचों में 67.66 की औसत से 203 रन बना चुके हैं. जबकि इसके बाद आरसीबी के लिए दूसरे नंबर पर 90 रन बनाने के साथ विराट कोहली हैं. कोहली के अलावा हालांकि आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी, कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल अभी तक टीम के कुछ भी ख़ास नहीं कर सके हैं और इन तीनों का बल्ला खामोश है.
स्टीव स्मिथ ने क्या कहा ?
ऐसे में आरसीबी के लचर प्रदर्शन पर स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में विराट कोहली के समर्थन में कहा,
वहीं आरसीबी की बात करें तो उनकी टीम अभी तक आईपीएल 2024 सीजन के चार मैचों में तीन हार और एक जीत के साथ अंकतालिका में 9वें पायदान पर बनी हुई है. अब आरसीबी का अगला मुकाबला टूर्नामेंट में अभी तक नहीं हारने वाली राजस्थान रॉयल्स से है.
ये भी पढ़ें :-