LSG vs PBKS : कौन है मयंक यादव और मणिमारन? जो लखनऊ की टीम से IPL डेब्यू में घातक गेंदबाज से मचा सकते हैं तहलका

LSG vs PBKS : कौन है मयंक यादव और मणिमारन? जो लखनऊ की टीम से IPL डेब्यू में घातक गेंदबाज से मचा सकते हैं तहलका
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले मणिमारन सिद्धार्थ (L) और मयंक यादव (R)

Story Highlights:

IPL 2024, LSG vs PBKS : लखनऊ से दो खिलाड़ियों का डेब्यू

IPL 2024, LSG vs PBKS : जानें कौन है मयंक और मणिमारन

IPL 2024, LSG vs PBKS : लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में दो युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में डेब्यू का मौका दिया. लखनऊ की टीम में उनके कप्तान केएल राहुल जहां सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आए. वहीं गेंदबाजी में लखनऊ ने दो युवा खिलाड़ियों मयंक यादव और  मणिमारन सिद्धार्थ को डेब्यू करने का मौका दिया. ऐसे में सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर आईपीएल में डेब्यू करने वाले कौन है मयंक यादव और मणिमारन.

कौन है मयंक यादव ?


मयंक यादव की बात करें तो वह दिल्ली की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 20 लाख के बेस प्राइस से अपनी टीम में शामिल किया था. मयंक ने टी20 करियर में अभी तक 10 मैच खेलते हुए 12 विकेट चटकाए हैं. जबकि सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-2024 के सेमीफाइनल में दिल्ली के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ दो विकेट चटकाए थे लेकिन अपनी टीम को फाइनल में नहीं ले जा सके थे. मयंक अभी तक एक फर्स्ट क्लास मैच में दो विकेट, 17 लिस्ट ए मैचों में 34 विकेट ले चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, लखनऊ के खिलाफ मैच के चौथे ही ओवर में तूफानी बल्लेबाज को लगी चोट, लंगड़ाते हुए जाना पड़ा मैदान से बाहर

LSG vs PBKS : केएल राहुल पंजाब के खिलाफ टॉस करने नहीं आए, निकोलस पूरन ने बताई हैरान करने वाली वजह, लखनऊ ने कराया दो युवाओं का डेब्यू

LSG vs PBKS : केएल राहुल के प्लेइंग XI में शामिल होने को लेकर मची अफरा-तफरी, लखनऊ के नए कप्तान ने इस फैसले से बढ़ा दी सबकी बेचैनी