ऋषभ पंत सड़क हादसे के करीब डेढ़ बाद साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं. आईपीएल 2024 पंत के लिए कमबैक टूर्नामेंट रहा. दिसंबर 2022 के आखिर में सड़क हादसे में बाल बाल बचने के करीब डेढ़ साल बाद जब पंत ने मैदान पर कदम रखा तो पूरी दुनिया ने उनका स्वागत किया. पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा था. इस भीड़ में वो भी शामिल थीं, जिसने उन्हें फिर से खड़ा करने के लिए जमीन आसमान एक कर दिया था. एक्सीडेंट के बाद मैदान पर पहला कदम रखते वक्त पंत काफी इमोशनल थे. वहीं मैदान के बाहर उनकी बहन साक्षी पंत काफी इमोशनल थीं. उन्हें अपने भाई पर सबसे ज्यादा गर्व था.
कभी बचपन में एक दूसरे से लड़ने वाले आज एक दूसरे की ढाल बनकर खड़े हैं. साक्षी अपने भाई की हिम्मत बनकर खड़ी हैं. उन्हें मालूम हैं कि उनके भाई के लिए सब कुछ आसान नहीं है, मगर साक्षी ने उनके जोश और जज्बे को कम नहीं होने दिया. पंत का जब एक्सीडेंट हुआ था तो जिस हॉस्पिटल में उनका इलाज हो रहा था, उसके बाहर लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी, जिसे देखकर साक्षी और टूट गई थी. उन्होंने उस समय लोगों से सिर्फ इतना ही कहा था कि इंसानियत नहीं है क्या आप लोगों में.
साक्षी का करियर
इसके बाद साल 2020 में वो आगे की पढ़ाई के लिए लंदन शिफ्ट हो गईं. इस दौरान उन्होंने Butlin के साथ सलाहकार के तौर पर काम किया. उसके बाद belvoir ग्रुप और welwyn garden city के साथ काम किया. जून 2022 में लिस्टर हॉस्पिटल के साथ उन्होंने काम किया. साल 2023 में उन्होंने नेशनल फार्मेसी एसोसिएशन के साथ काम शुरू किया. साक्षी ने इसी साल के शुरुआत में अपने बॉयफ्रेंड से सगाई की थी.
ऋषभ पंत और साक्षी के सीक्रेट
साक्षी को अपने भाई से दीदी को लेकर शिकायत रहती है, मगर दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग भी है. कुछ समय पहले साक्षी ने एक इंटरव्यू में भाई के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उन दोनों को मैगी काफी पसंद थी. खेल से जुड़ने के बाद उनके पेरेंट्स ने नियम बनाया कि उन्हें सिर्फ वीकेंड पर ही जंक फूड मिलेगा, लेकिन इसके बावजूद पेरेन्ट्स की गैरमौजूदगी में दोनों मैगी बनाकर बड़े चाव से खाते थे. पंत सूप मैगी बनाते तो साक्षी ड्राय मैगी. इसके बाद दोनों अपनी अपनी मैगी एक्सचेंज कर लेते थे और कोशिश करते थे बंटवारा बराबर का हो. साक्षी बास्केटबॉल फैन हैं और उन्होंने कॉलेज लेवन पर कई टूर्नामेंट जीते हैं. उन्हें एडवेंचर एक्टिविटीज भी काफी पसंद है.
ये भी पढ़ें-