RCB, Yash Dayal : आईपीएल के पिछले 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने यश दयाल को केकेआर के रिंकू सिंह ने धो डाला था. रिंकू ने यश के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर गुजरात के सामने केकेआर को जीत दिलाई तो उसके बाद सोशल मीडिया में यश दयाल को फैंस ने ना सिर्फ जमकर ट्रोल किया बल्कि काफी बुरा भला भी कहा था. अब आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी से जुड़ने के बाद यश दयाल का दर्द बाहर आया और उन्होंने 5 छक्कों को याद करके बड़ी बात कह डाली.
यश दयाल ने क्या कहा ?
आरसीबी की पंजाब के खिलाफ जीत के बाद यश दयाल ने सिराज से बातचीत के दौरान रिंकू सिंह के सामने 5 छक्कों को याद करके कहा,
गुजरात और केकेआर के मैच के बाद मुझसे सोशल मीडिया नहीं देखने को कहा गया था. लेकिन फिर भी मैंने देखा और पता चला कि लोग मेरे बारे में कितना बुरा बोल रहे हैं. उस समय मुझे काफी बुरा लगा और मैं बीमार तक हो गया था. उन लोगों को नहीं पता कि मैं किस बैकग्राउंड से यहां तक आया हूं और क्रिकेट खेल सका. लेकिन दूसरी तरफ फिर मैंने सोचा कि मैं कोई पहला इंसान तो हूं नहीं जिसे ये सब देखना पड़ रहा है और इस स्थिति से गुजर रहा है. मैंने बाहरी आवाज को सुनने से अच्छा अपनी वापसी के प्रोसेस पर ध्यान दिया.
ये भी पढ़ें :-
RCB vs PBKS : महिपाल लोमरोड़ के छक्का लगाते ही क्यों घबरा गए दिनेश कार्तिक और फौरन उनसे क्या कहा? जीत के बाद खुद किया खुलासा
AUS-W vs IND-W : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी पुरुषों के अलावा महिला टीम इंडिया, जानें कब और किस फॉर्मेट में होगी ये सीरीज