आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस आखिरी मैच खेलने जा रही है. लेकिन अर्जुन तेंदुलकर को इसमें भी मौका नहीं मिला. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए लेकिन उसमें अर्जुन का नाम नहीं था. इसके साथ ही आईपीएल 2022 में भी अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू नहीं हो पाया. वे पिछले सीजन में भी नहीं खेल पाए थे. मुंबई और दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू की खूब अटकलें थीं. सोशल मीडिया पर तो बहुत सारे फैंस कह रहे थे कि आज उन्हें खेलने का मौका मिल जाएगा. लेकिन जब मुंबई-दिल्ली का टॉस हुआ तब ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके साथ ही अब यह सवाल है कि अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका क्यों नहीं मिल रहा. क्यों वे दो सीजन से बेंच पर ही बैठे हैं.
आईपीएल में नेट बॉलर रह चुके हैं अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर की आधिकारिक रूप से आईपीएल में एंट्री 2021 में हुई थी. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर आखिरी खिलाड़ी के रूप में अर्जुन को अपने साथ लिया था. इससे पहले इसी टीम के साथ वे आईपीएल 2020 में नेट बॉलर के रूप में रहे थे. जब मुंबई ने अर्जुन को लिया था तब कोच महेला जयवर्धने, डायरेक्टर जहीर खान और टीम मालिक आकाश अंबानी ने उनकी सराहना की थी. कहा था कि वे युवा खिलाड़ी हैं और टीम के साथ रहकर बेहतर होंगे. उनके पास कमाल का स्किलसेट है.
अर्जुन से छोटे खिलाड़ी खेल गए
आईपीएल 2022 में मुंबई के 14 मुकाबले हो गए लेकिन अर्जुन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं मिला. यहां तक कि वे कभी किसी मुकाबले में रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर भी नहीं उतरे. इस तरह दो सीजन में 25 मुकाबलों में मुंबई के साथ रहने के बाद भी अर्जुन को आईपीएल डेब्यू का इंतजार है. हालांकि इस दौरान उन्हें 50 लाख रुपये मिलेंगे. अब माना जा सकता है कि 22 साल के अर्जुन को आईपीएल 2023 में शायद खेलने का मौका मिले. पर सवाल यह है कि क्यों अर्जुन अभी तक बेंच पर ही बैठे हैं जबकि 18 साल के डेवाल्ड ब्रेविस, 19 साल के तिलक वर्मा, 21 साल के ऋतिक शौकीन और 21 साल के ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिल गया.
एक्सपर्ट्स ने क्या कहा
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि अर्जुन को मौका मिलना चाहिए. शास्त्री ने कहा, मैंने उसे नेट्स में देखा है. तेंदुलकर बड़ा नाम है और उसे बड़ी जगह भरनी है. लेकिन वह ठीकठाक बॉलिंग करता है, नई गेंद को स्विंग कराता है और लंबे होने की वजह से बाउंस भी हासिल कर सकता है. अगर वह 11 मैच हार चुके हैं तो तब क्या फर्क पड़ता है. यदि वह अर्जुन को मौका देंगे और वह पहले ही मैच में बॉलिंग करता है भविष्य के लिए सही है.
वही टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को लगता है कि अभी अर्जुन खेलने के लिए तैयार नहीं है. इसी वजह से उन्हें मौका नहीं मिला. कैफ ने स्पोर्ट्स कीड़ा से कहा, यदि मुंबई इंडियंस को लगता कि अर्जुन तैयार हैं तो वे उसे अब तक खिला लेते. मेरे हिसाब से उन्हें अभी लगता है कि उसे अपने खेल पर काम करने की जरूरत है. कोई कप्तान किसी खिलाड़ी को आजमाने के लिए आखिरी मैच तक का इंतजार क्यों करेगा? यदि वह अच्छा होता तो अब तक खेल चुका होता. मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा ऐसे कप्तान हैं जो किसी खिलाड़ी को सिर्फ इसलिए आजमाएंगे कि आखिरी मैच है.