राजस्थान के 20 साल के युवा ऑलराउंडर ने तोड़ा रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड, डिवियिलर्स की इस स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल

राजस्थान के 20 साल के युवा ऑलराउंडर ने तोड़ा रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड, डिवियिलर्स की इस स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने कल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से मात देकर टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ली. इसके साथ टीम ने साल 2008 के बाद पहली बार टॉप 2 में जगह बनाई है. लेकिन इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए मुकाबले में राजस्थान के युवा ऑलराउंडर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हम यहां रियान पराग की बात कर रहे हैं. रियान पराग की गिनती टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर्स में की जा रही है. अब तक इस खिलाड़ी ने कुल 15 कैच पकड़े हैं. ऐसे में पराग रोवमैन पॉवेल और तिलक वर्मा से आगे हैं. नॉन विकेटकीपर के रूप में रियान पराग के नाम अब सबसे ज्यादा 15 कैच हो चुके हैं. 

रोहित- जडेजा छूटे पीछे

असम के ऑलराउंडर ने यहां रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले जडेजा 13 कैचों के साथ पहले पायदान पर थे. उन्होंने साल 2015 और 2021 में कुल 13 कैच अपने नाम किए थे. वहीं साल 2012 सीजन में रोहित ने 13 कैच अपने नाम किए थे. पराग ने कई मुश्किल कैच लपके. ऐसे में फिलहाल वो सिर्फ एक खिलाड़ी से पीछे हैं. पराग आरसीबी के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से पीछे हैं. डिविलियर्स के नाम साल 2016 सीजन में 19 कैच हैं. पराग को अभी भी इस सीजन में दो मैच खेलने हैं. ऐसे में वो इस बड़े आईपीएल रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

सुर्खियों में रहें पराग

पराग हाल ही में सुर्खियों में थे जब उन्हें कैच लेने के बाद जश्न मनाने के लिए ट्रोल किया गया था. पराग ने कैच लेने के बाद गेंद को जमीन पर गिराने का इशारा किया था. ऐसे में कमेंटेटर्स ने काफी ज्यादा ट्रोल किया था. मैथ्यू हेडन ने यहां तक कहा था कि, ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि आपकी किस्मत कभी भी पलट सकती है. इससे पहले इसी मैच में पराग ने जो कैच लिया था उसपर अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया था क्योंकि हाथ में जाने से पहले गेंद जमीन पर लग गई थी. पराग को इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था जिसके बाद उन्होंने कहा था कि, सभी को यहां शांत रहना चाहिए क्योंकि 20 साल तक कोई भी इसे पूछेगा नहीं.