IPL में तीन हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा ने बताया, किस गेंदबाज में है उनके रिकॉर्ड को तोड़ने का दम

IPL में तीन हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा ने बताया, किस गेंदबाज में है उनके रिकॉर्ड को तोड़ने का दम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी घुमती फिरकी से हैट्रिक समेट पांच विकेट लेकर कोहराम मचा डाला. ऐसे में चहल की गेंदबाजी से राजस्थान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ न सिर्फ मैच का पासा पलटा बल्कि 217 रन बनाने के बाद 7 रन से करीबी जीत भी दर्ज की. इस तरह राजस्थान की जीत में चहल का अहम योगदान रहा और वह आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए. इस तरह चहल की तारीफ आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक तीन हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा ने भी की और उनका मानना है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उनके रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जो सोमवार को इस टी20 लीग में हैट्रिक लेने वाले 18वें गेंदबाज बने.

इन तीन बल्लेबाजों को चहल ने किया चलता 

चहल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट करके हैट्रिक बनाई. यह आईपीएल में 21वां अवसर है जबकि किसी गेंदबाज ने हैट्रिक पूरी की. लेग स्पिनर मिश्रा ने आईपीएल में तीन जबकि युवराज सिंह ने दो बार हैट्रिक बनाई है.

बता दें कि मिश्रा ने आईपीएल में 2008 (दिल्ली बनाम डेक्कन चार्जर्स), 2011 (किंग्स इलेवन पंजाब बनाम डेक्कन चार्जर्स) और 2013 (सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पुणे वारियर्स) में हैट्रिक बनायी थी. लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल में हैट्रिक पूरी करने वाले पहले गेंदबाज थे. वहीं चहल वर्तमान में जारी आईपीएल सीजन में हैट्रिक पूरी करने वाले पहले गेंदबाज हैं. उनकी शानदार गेंदबाजी से राजस्थान ने केकेआर को हराया. इस जीत के चलते राजस्थान की टीम 6 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर आ गई है जबकि 7 मैचों में चौथी हार के साथ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता अब 6 अंकों के साथ 6वें स्थान पर खिसक चुकी है.