अश्विन का खुलासा: 5वीं गेंद से पहले लगा आहा, हम जीत गए, फिर राहुल त्रिपाठी के छक्‍के ने...

अश्विन का खुलासा: 5वीं गेंद से पहले लगा आहा, हम जीत गए, फिर राहुल त्रिपाठी के छक्‍के ने...

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा क्वालीफायर बेहद ही रोमांचक रहा. जिसमें एक समय दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फैंस की जान तो हलक तक में अटक गई थी. अंतिम दो गेंदों पर केकेआर को छह रन चाहिए थे और राहुल त्रिपाठी ने दिल्ली के स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन के ओवर में पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर केकेआर को फाइनल का टिकट दिला दिया. जिसके बाद अश्विन को अंतिम ओवर में अपनी गेंदबाजी पर काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी. हालांकि अब इस मामले पर वह खुद सामने आए हैं और उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि कैसे वह त्रिपाठी की अगली चाल को भांप नहीं सके.

दरअसल दिल्ली ने पहले खेलते हुए 135 रन बनाए थे और लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को अंतिम ओवर में सात रन चाहिए थे. तभी 35 वर्षीय अश्विन ने पहली गेंद पर एक रन दिया उसके बाद दूसरी गेंद डॉट फेंकी और फिर तीसरी और चौथे गेंद पर लगातार शाकिब अल हसन और सुनील नारायण को चलता करके दिल्ली की जीत की उम्मीदें जगा दी थी. केकेआर को अब 2 गेंद पर छह रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर खड़े राहुल ने अश्विन की फ्लैट गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए फिर से बाजी पलट दी.

त्रिपाठी ने दिया चकमा 
इस गेंदबाजी के बारे में अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उन्हें लगा था कि त्रिपाठी आगे बढ़कर शॉट खेलेंगे और इसी वजह से उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद फेंकी थी. हालांकि केकेआर के बल्लेबाज ने क्रीज में रहने का फैसला किया और गेंद को मैदान के बाहर भेज दिया.     


अश्विन ने कहा, 'पहली चार गेंद पर मैंने ज्यादा कुछ नहीं सोचा और यह तकनीक काम कर गई. पांचवीं गेंद पर मैंने सोचा कि आह हम जीत गए. फिर मैंने छोटी बाउंड्री और ओस के बारे में सोचा और अंदाजा भी लगाया कि वह आगे बढ़ेगा और इसी वजह से मैंने गेंद थोड़ी छोटी फेंकी. त्रिपाठी ने अतीत में मेरी गेंद पर कोई चौका भी नहीं लगाया था. हमारी बदकिस्मती थी कि यह गलत वक्त पर हुआ.'