लव गुरु धोनी के कहने पर दीपक ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, पिता ने खोला राज

लव गुरु धोनी के कहने पर दीपक ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, पिता ने खोला राज

अपनी तेज और लहराती गेंदों से दुनिया भर के बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले दीपक चाहर गुरूवार शाम को अपनी गर्लफ्रेंड जया के सामने खुद क्लीन बोल्ड हो गए. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद दीपक ने घुटने के बल बैठकर जया को प्रोपोज किया और जिंदगी भर साथ रहने का दोनों ने वादा निभाया. हालांकि चाहर ने जया को अभी नहीं बल्कि किसी और दिन प्रोपोज करने का सोचा था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल थाला या  कप्तान या फिर कहें कि डैड आर्मी के मुखिया महेंद्र सिंह धोनी की बात कोई भी खिलाड़ी भला कैसे काट सकता है. दीपक के फ़िल्मी प्रपोज अंदाज में धोनी लव गूर बने और उन्होंने ही दीपक से मैच के बाद प्रपोज करने को कहा था.

प्लेऑफ के दौरान प्रपोज करना चाहते थे दीपक
दैनिक जागरण से बातचीत में दीपक के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने कहा कि उनके बेटे ने आईपीएल प्‍लेऑफ के दौरान जया को प्रपोज करने का मन बनाया था. जिसके बारे में जब दीपक ने धोनी को बताया तो उन्होंने तुरंत ही प्‍लान बदलने को कहा और लीग मैच में ही प्रपोज करने की सलाह दी. दीपक का परिवार जया की हामी से बेहद खुश है. दीपक के पिता ने आगे कहा कि 150 से ज्‍यादा देशों में दीपक और जया की रिंग सेरेमनी देखी गई. अब उनकी शादी की तारीखें जल्द ही सबसे सामने आया जाएंगी.

कौन है दीपक की मंगेतर जया 
जया भारद्वाज दिल्‍ली में रहती हैं और एक कॉर्पोरट फर्म से जुड़ी हुई हैं. मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन करने वाली जया अक्‍सर सीएसके के मैचों में नजर आती रही हैं. वह 'बिग बॉस' फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं. बहन की सगाई पर सिद्धार्थ ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बधाई दी. सिद्धार्थ एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विनर भी हैं.