बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में खेलने के सवालों पर दिया जवाब, जानिए क्या कहा

बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में खेलने के सवालों पर दिया जवाब, जानिए क्या कहा

आईपीएल में बेन स्टोक्स को लेकर काफी दिलचस्पी रहती है. लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था. अब नज़रें इस बात पर है कि क्या आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स खेलेंगे या नहीं. इस बारे में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान ने बयान दिया है. उनका कहना है कि आईपीएल में खेलने का फैसला इंग्लैंड के शेड्यूल पर निर्भर करेगा. विश्व के अग्रणी ऑलराउंडर्स में से एक स्टोक्स पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उनके लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने से अधिक महत्वपूर्ण और कुछ नहीं है.

स्टोक्स ने अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘बेन स्टोक्स: फीनिक्स फ्रॉम द एशेज’ की रिलीज से पहले पीटीआई से वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘यह कार्यक्रम से जुड़ा मसला है. हमें देखना होगा कि आगे किस तरह का कार्यक्रम है. लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है और मेरे सारे फैसले टेस्ट मैचों के कार्यक्रम पर ही निर्भर होंगे. अब मैं कप्तान हूं और ऐसा करना मेरी जिम्मेदारी है.’

आईपीएल को बताया शानदार टूर्नामेंट

ऐसा रहा है स्टोक्स का आईपीएल करियर

राजस्थान रॉयल्स ने स्टोक्स को आईपीएल 2018 की नीलामी में साढ़े 12 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे सबसे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम के कोच बने थे. वे आईपीएल 2022 की नीलामी का हिस्सा नहीं बने थे. बेन स्टोक्स ने 43 आईपीएल मुकाबले अभी तक खेले हैं. उनके नाम दो शतक और इतने ही अर्धशतक से 920 रन बनाए हैं. दाएं हाथ से मीडियम पेस से बॉलिंग करने वाले इस क्रिकेटर ने आईपीएल में 28 विकेट भी लिए हैं.