आईपीएल में बेन स्टोक्स को लेकर काफी दिलचस्पी रहती है. लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था. अब नज़रें इस बात पर है कि क्या आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स खेलेंगे या नहीं. इस बारे में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान ने बयान दिया है. उनका कहना है कि आईपीएल में खेलने का फैसला इंग्लैंड के शेड्यूल पर निर्भर करेगा. विश्व के अग्रणी ऑलराउंडर्स में से एक स्टोक्स पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उनके लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने से अधिक महत्वपूर्ण और कुछ नहीं है.
स्टोक्स ने अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘बेन स्टोक्स: फीनिक्स फ्रॉम द एशेज’ की रिलीज से पहले पीटीआई से वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘यह कार्यक्रम से जुड़ा मसला है. हमें देखना होगा कि आगे किस तरह का कार्यक्रम है. लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है और मेरे सारे फैसले टेस्ट मैचों के कार्यक्रम पर ही निर्भर होंगे. अब मैं कप्तान हूं और ऐसा करना मेरी जिम्मेदारी है.’
आईपीएल को बताया शानदार टूर्नामेंट
अब तक 84 टेस्ट मैचों में 5320 रन बनाने वाले और 185 विकेट हासिल करने वाले 31 वर्षीय स्टोक्स ने आईपीएल को ‘शानदार टूर्नामेंट’ करार दिया लेकिन व्यस्त कार्यक्रम से मौका मिलने पर ही वह इसमें खेलेंगे. स्टोक्स ने कहा, ‘मैं चार साल आईपीएल में खेला हूं और जब भी मैं उसमें खेलने के लिए गया मुझे वह बहुत अच्छा लगा. आईपीएल शानदार टूर्नामेंट है, न केवल इसलिए इसमें खेलने का मौका मिलता है बल्कि इसलिए भी कि इसमें आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कोचों के साथ काम करने का अवसर भी मिलता है. इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना अद्भुत अनुभव रहा है लेकिन जैसे मैंने कहा आईपीएल के समय के कार्यक्रम पर भी गौर करना होगा. इंग्लैंड का क्रिकेटर होने के नाते हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहता है और हम साल भर खेलते रहते हैं.’
ऐसा रहा है स्टोक्स का आईपीएल करियर
राजस्थान रॉयल्स ने स्टोक्स को आईपीएल 2018 की नीलामी में साढ़े 12 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे सबसे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम के कोच बने थे. वे आईपीएल 2022 की नीलामी का हिस्सा नहीं बने थे. बेन स्टोक्स ने 43 आईपीएल मुकाबले अभी तक खेले हैं. उनके नाम दो शतक और इतने ही अर्धशतक से 920 रन बनाए हैं. दाएं हाथ से मीडियम पेस से बॉलिंग करने वाले इस क्रिकेटर ने आईपीएल में 28 विकेट भी लिए हैं.