अंतिम गेंद पर छक्का मारकर भरत ने दिलाई बैंगलोर को रोमांचक जीत

अंतिम गेंद पर छक्का मारकर भरत ने दिलाई बैंगलोर को रोमांचक जीत

नई दिल्ली । मध्यक्रम में खराब बल्लेबाजी, खराब फील्डिंग और अंत में खराब गेंदबाजी के कारण अंक तालिका में शीर्ष पर चलने वाली दिल्ली को हार का मूंह देखना पड़ा. मैच के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर बैंगलोर को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे तभी पूरे मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने छक्का मारकार टीम को जिताया. आवेश खान दिल्ली की टीम के लिए मैच के विलेन बने और 165 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए आरसीबी ने सात विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि इस जीत से अंक तालिका पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और 18 अंकों के साथ बैंगलोर तीसरे स्थान पर ही रही. अब आरसीबी का सामना 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर में कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) से होगा. जबकि शीर्ष पर रहने वाली दिल्ली का सामना क्वालीफायर वन में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. 

अंतिम ओवर में विलेन बने आवेश 

आरसीबी को जीत के लिए अंतिम ओवर में 15 रन की दरकार थी और गेंद आवेश खान के हाथ में थी. आवेश ने पहली पांच गेंदों पर 9 रन लुटाये. जिससे आरसीबी को जीत के लिए अंतिम गेंद पर छह रन की दरकार थी. इसके बाद मैच की अंतिम गेंद आवेश के हाथों से फिसल गई और उसे वाइड करार दिया गया. जिससे आरसीबी को जीत के लिए एक रन और एक अतिरिक्त गेंद भी मिल गई. अंतिम गेंद पर भरत सामने थे और आवेश खान अपनी गेंदबाजी में नियंत्रण नहीं दिखा सके और वह भरत को मैच की अंतिम गेंद फुलटॉस गेंद दे बैठे, जिसका पूरा फायदा उठाते ही भरत ने गगनचुंबी छक्का मारा और मैच को आरसीबी की झोली में डाल दिया. इस तरह आवेश ने अंतिम ओवर में कुल 16 रन लुटाए.  
 

भरत और मैक्सवेल ने मचाया धमाल 
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (4) और देवदत्त पड़ीक्कल (0) को एनरिक नोर्त्जे ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिससे बैंगलोर के छह रन पर ही दो विकेट गिर गए. इसके बाद क्रीज पर मौजूद मध्यक्रम के बल्लेबाज विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि जीत के लिए मजबूत नींव भी रखी. भरत ने दिल्ली के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेलते हुए 37 गेंदों में अपने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी. इसी बीच एबी डिविलियर्स 26 गेंदों में 26 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. भरत ने डिविलियर्स के बाद मैक्सवेल के साथ 111 रनों की साहेदारी निभाई और अंत तक 78 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने पारी के दौरान तीन चौके तो चार छक्के मारे.

डिविलियर्स के आउट होने के बाद आईपीएल के दूसरे चरण में शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मैदान में आते ही खुलकर खेलना शुरू कर दिया. इस दौरान धाकड़ बल्लेबाज को दो जीवनदान भी मिले. उनका पहला कैच 14वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने छोड़ तो इसी ओवर में अक्षर पटेल की अंतिम गेंद पर अश्विन ने मैक्सवे का कैच टपका दिया. जिसका खामियाजा दिल्ली को हार के साथ चुकाना पड़ा और मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखते हुए 32 गेंदों में आईपीएल करियर का 6वां अर्धशतक जड़ा और वह भी 33 गेंदों में कुल 51 रन की शानदार पारी खेली और उन्होंने भरत का बखूबी साथ निभाया.

 

दिल्ली की साधारण गेंदबाजी 

दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा दो विकेट नोर्त्जे ही ले सके जबकि चार ओवर में 39 रन लुटाने के बाद एक विकेट अक्षर पटेल को भी मिला. इसके अलावा कैगिसो रबदा भी फीके रहे और उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 37 रन खर्च किए. रविचंद्रन अश्विन ने एक ओवर ही किया और 11 रन लुटा दिए. इसके अलावा रिपल पटेल और आवेश खान भी कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ सके.

 

मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी दिल्ली 

मैच में इससे पहले आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (43 रन) और पृथ्वी शा (48 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 62 गेंद में 88 रन की मजबूत शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी. जिसके चलते वह 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके. उनके अलावा ‘पर्पल कैप’ धारी हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और डैन क्रिस्टियन को एक एक विकेट मिले. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने शा ने 31 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 48 रन बनाए और उनके जोड़ीदार धवन ने 35 गेंद में 43 रन की बदौलत अच्छी शुरूआत की जिससे टीम ने 10 ओवर तक टीम का स्कोर 88 रन तक पहुंचा दिया था. लेकिन तभी 11ओवर की पहली ही गेंद पर पहला विकेट धवन के रूप में खोया जो हर्षल पटेल की धीमी गेंद को ऊंचा खेलकर कैच आउट हुए. उन्होंने 35 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जमाए.

 

20 रन के अंदर दिल्ली के गिरे तीन विकेट 
शिखर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहली ही गेंद को चौके के लिए पहुंचाया. तभी 12वें ओवर पर चहल की गेंद को एक्सट्रा कवर की ओर उठा दिया और जार्ज गार्टन को कैच दे बैठे जिससे वह अर्धशतक से दो रन से चूक गए. फिर 13वें ओवर में डैन क्रिस्टियन की गुड लेंथ गेंद पर बल्ला छुआकर पंत (10 रन) विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच देकर पवेलियन पहुंचे और उनकी फिर बड़ी पारी खेलने की कोशिश नाकाम रही. इससे टीम ने 20 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए.

 

लगातार गिरते विकटों के बीच दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर और शिमरोन हेटमायर ने 22 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 29 रन बनाकर टीम को संभाला. इन दोनों ने 15वें ओवर में एक छक्के और दो चौके से सबसे ज्यादा 16 रन जोड़े. आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका अय्यर के रूप में दिया जो 18 गेंद में एक चौके से 18 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हुए. हेटमायर ने अंत में कुछ शानदार शॉट जरूर जमाए लेकिन वह अपनी टीम को 170 रन के पार नहीं करा सके और अंतिम गेंद पर सिराज का दूसरा शिकार बने.