बड़ा खुलासा: 'IPL में मुझे अच्‍छी रकम मिलने पर जलने लगा दोस्‍त, खराब हो गए रिश्‍ते', IPL चैंपियन ने पैसे को बताया जहर

बड़ा खुलासा: 'IPL में मुझे अच्‍छी रकम मिलने पर जलने लगा दोस्‍त, खराब हो गए रिश्‍ते', IPL चैंपियन ने पैसे को बताया जहर

क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) का ऐसा दौर आया था जिससे दुनिया की बाकी दूसरी सभी टीमें डरा करती थीं. साल 2007 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब तक की सबसे मजबूत टीम कहा जाता है. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की कप्तानी वाली इस टीम ने तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. टीम ने फाइनल में श्रीलंका को मात दी थी. लेकिन साल गुजरते गए और इस टीम के खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का भी ऐलान कर दिया. ऐसे में इसका असर साल 2011 वर्ल्ड कप में दिखा जब टीम खिताब नहीं जीत पाई. लेकिन इसके बाद टीम के दो खिलाड़ियों के बीच दरार भी देखने को मिली. यहां एंड्र्यू साइमंड्स (Andrew Symonds) और माइकल क्लार्क (Michael Clarke) की दोस्ती टूट गई.


साइमंड्स का बड़ा खुलासा
साइमंड्स ने अब अपनी दोस्ती के बीच दरार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. साइमंड्स ने कहा कि, उनके और माइकल क्लार्क के बीच दोस्ती टूटने का कारण पैसा है. दोनों की दोस्ती के बीच उस वक्त दरार आई जब साइमंड्स अपने इंटरनेशनल करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके थे. वहीं क्लार्क का ऑस्ट्रेलियाई टीम में काफी ज्यादा दबदबा बढ़ चुका था. साइमंड्स ने कहा कि, क्लार्क को शायद उनके आईपीएल में ज्यादा कीमत मिलने वाली बात पसंद नहीं आई थी और यही कारण था कि साल 2008 आईपीएल के दौरान दोनों की दोस्ती टूट गई. पहले एडिशन में साइमंड्स दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर बने थे.


अब मेरी उनसे दोस्ती नहीं
साइमंड्स ने आगे कहा कि, हम करीब आ गए थे. जब क्लार्क टीम में आए तब मैं उनके साथ काफी ज्यादा बल्लेबाजी करता था. इसलिए जब वो टीम में आए तो मैं उन्हें अपना आदर्श मानता था. यही कारण था कि हमारे बीच ये खास रिश्ता बना. साइमंड्स ने ब्रेट ली पॉडकास्ट में कहा कि, मैथ्यू हेडन ने उन्हें कहा था कि जब आईपीएल की शुरुआत हुई तब ये पता चल चुका था क्लार्क को मेरी आईपीएल कीमत से जलन हो रही है और यही कारण था कि हम दोनों के रिश्ते के बीच खटास आई.


साइमंड्स ने आगे कहा कि, पैसा काफी अजीब चीजें करवा देता है. ये एक अच्छी चीज है लेकिन ये एक जहर भी है और इसी जहर ने हमारे रिश्ते को भी खत्म कर दिया था. मैं आज भी उनकी इज्जत करता हूं. अब मेरी उनके साथ दोस्त नहीं है लेकिन मैं इससे खुश हूं.