बड़ी खबर: मिचेल मार्श के बाद एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, क्‍या रद्द होगा दिल्‍ली-पंजाब मैच? जानिए क्‍या कहते हैं नए नियम

बड़ी खबर: मिचेल मार्श के बाद एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, क्‍या रद्द होगा दिल्‍ली-पंजाब मैच? जानिए क्‍या कहते हैं नए नियम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. एक दिन पहले ऑस्ट्रेलीयाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम साइफर्ट भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार मैच से पहले हुए कोरोना एंटीजन टेस्ट में टिम को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस तरह दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद 20 अप्रैल यानि आज दिल्ली के पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच पर कोई असर नहीं पड़ा है और यह मैच तय समय के अनुसार शाम को साढ़े सात बजे शुरू होगा.

दिल्ली और पंजाब के बीच पहले मैच पुणे में खेला जाना था. मगर दिल्ली के खेमें में कोरोना वायरस की एंट्री हुई और उनके खिलाड़ी मिचेल मार्श सहित सपोर्ट स्टाफ के अन्य 5 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस कारण दिल्ली की टीम पुणे नहीं जा सकी थी और उसका मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था. ऐसे में मैच से पहले एक बार फिर दिल्ली की पूरी टीम का कोरोना टेस्ट हुआ और उसमें एक विदेशी खिलाड़ी का नतीजा पॉजिटिव पाया गया है. स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि विदेशी खिलाड़ी टिम साइफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साइफर्ट आईपीएल में पहली बार नहीं जबकि पिछले साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए भी वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे.  इस तरह दिल्ली के खेमें में लगातार कोरोना मामले बढ़ने से अब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 

क्या कहते हैं कोरोना नियम...

अगर किसी फ्रेंचाइजी के कई सदस्य पॉजिटिव पाए जाते हैं तो वह कम से कम 12 निगेटिव खिलाड़ियों के साथ मैच खेल सकता है. इसमें 7 भारतीय और एक सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी होना जरूरी है.

 

अगर 12 निगेटिव खिलाड़ी भी उपलब्ध नहीं होते हैं तो इस स्थिति में IPL की गवर्निंग काउंसिल फाइनल फैसला लेगी. यह फैसला सभी पक्षों को मानना होगा.