आईपीएल 2022 के बीच में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है और उसकी टीम के कप्तान केन विलियमसन टीम को छोड़कर वापस अपने घर न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने वाले हैं. इसके पीछे की वजह यह है कि विलियमसन पिता बनने वाले हैं और अपने बच्चे के जन्म के लिए वह न्यूजीलैंड जाएंगे. इसकी जानकारी खुद हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर दी है. हालांकि हैदराबाद के आखिरी लीग मुकाबले के लिए विलियमसन की जगह कौन सा खिलाड़ी कप्तान बनेगा. इसके बारे में फ्रेंचाइजी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है.
IPL 2022 में खामोश रहा विलियमसन का बल्ला
गौरतलब है कि आईपीएल के जारी 15वें सीजन में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का बल्ला खामोश ही रहा और वह कोई भी यादगार पारी नहीं खेल सके. हैदराबाद के लिए विलियमसन बतौर कप्तान इस सीजन 13 मैचों में 19.64 की लचर औसत के साथ सिर्फ 216 रन ही बना सके. यही कारण है कि हैदराबाद की टीम को आईपीएल के जारी सीजन में लगातार 5 हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते अब उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी काफी धुंधली हो चुकी है. ऐसे में हैदराबाद के अंतिम लीग मैच से पहले अब विलियमसन ने घर जाने का फैसला किया क्योंकि उनकी पार्टनर को दोबारा बच्चा होने वाला होने वाला है और इस अनमोल समय में वह अपनी पार्टनर के साथ रहना चाहते हैं. इससे पहले विलियमसन को एक बेटी भी हुई थी. विलियमसन ने अभी तक शादी नहीं की है और वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ही रहते हैं.