बड़ी खबर: कोरोना के चलते दिल्ली- पंजाब के मुकाबले को पुणे से किया गया मुंबई शिफ्ट, सुबह की टेस्टिंग में नेटेगिटव आए खिलाड़ी

बड़ी खबर: कोरोना के चलते दिल्ली- पंजाब के मुकाबले को पुणे से किया गया मुंबई शिफ्ट, सुबह की टेस्टिंग में नेटेगिटव आए खिलाड़ी

आईपीएल (IPL) में कोरोना (Corona) ने दस्तक दे दी है जहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फिजियो और तेज गेंदबाज मिचेल मार्श पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 5 और सदस्य भी वायरस की चपेट में आए हैं. ऐसे में दिल्ली को अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ कल पुणे में खेलना था लेकिन अब इस मुकाबले को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मैच को अब मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है. यानी की पुणे में होने वाला मैच अब मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल क्वारंटीन है और खिलाड़ियों की लगातार टेस्टिंग हो रही है. ऐसे में सुबह की टेस्टिंग की रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिसमें सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए हैं.

इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
1. पैट्रिक फरहॉर्ट - फिजियोथेरेपिस्ट 
2. चेतन कुमार - स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट 
3. मिचेल मार्श - खिलाड़ी
4.अभिजीत साल्वी - टीम डॉक्टर 
5. आकाश माने - सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य

 

बता दें कि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनकी छठे और 7वें दिन दोबारा टेस्टिंग होगी. इसके बाद जो भी नेगेटिव आएगा उसे टीम के साथ जुड़ने की परमिशन दी जाएगी.  इससे पहले आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमन अमीन ने स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए बताया था कि वह सभी टेस्ट के नतीजों का इंतजार करेंगे और उसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हमें बताएगी कि आगे क्या करना है. 

12 खिलाड़ियों के नेगेटिव आने पर ही होगा मैच

बता दें कि शाम की रिपोर्ट ही ये तय करेगी कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा या नहीं. क्योंकि दिल्ली टीम के कुल 12 खिलाड़ियों की रिपोर्ट अगर नेगेटिव आती है. तभी जाकर दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा, नहीं तो मैच को रि शेड्यूल किया जाएगा. हालांकि अंतिम फैसला आईपीएल की गवर्निंग बॉडी लेगी.