नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को लेकर लगातार बड़ी खबर आ रही है. ऐसे में आगामी सीजन के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने भी बड़ा ऐलान किया है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बताया है कि उनकी टीम के पहले कप्तान केएल राहुल होंगे. फिलहाल केएल राहुल यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके अलावा खबर ये भी आ रही है कि, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने यहां ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और अनकैप्ड भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को भी अपनी टीम में शामिल किया है.
सबसे पहले राहुल को चुना
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी यहां 60 करोड़ की कीमत के साथ नीलामी में उतरेगी. इसमें से टीम ने 15 करोड़ में जहां केएल राहुल को खरीदा है तो वहीं 11 करोड़ में स्टोइनिस और 4 करोड़ में रवि बिश्नोई. बता दें कि, राहुल को लखनऊ ने अपने सबसे पहले खिलाड़ी के तौर पर चुना था. इससे पहले केएल राहुल पंजाब किंग्स का दो सीजन तक साथ निभा चुके हैं.
साल 2014 में अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले केएल राहुल को सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. इसके बाद राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में गए और फिर 11 करोड़ में उन्हें साल 2018 में पंजाब किंग्स ने अपना बनाया था. हालांकि टीम यहां ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन राहुल का बल्ला बोला. राहुल इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. राहुल ने 55 पारियों में 56.62 की एवरेज के साथ कुल 2548 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 बार 50 से ज्यादा स्कोर किया है जबकि दो शतक भी अपने नाम किए हैं.