बड़ी खबर: हार्दिक पांड्या की फिटनेस और फॉर्म पर उठे थे सवाल, अब IPL में बनेंगे अहमदाबाद टीम के कप्‍तान

बड़ी खबर: हार्दिक पांड्या की फिटनेस और फॉर्म पर उठे थे सवाल, अब IPL में बनेंगे अहमदाबाद टीम के कप्‍तान

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए होने वाली भव्‍य नीलामी में अभी वक्‍त है, लेकिन उससे पहले लीग से जुड़ी दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. निगाहें इस बात पर हैं कि ये टीमें नीलामी से पहले अपने किन तीन खिलाडि़यों को चुनती हैं. इस कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर ये है कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने जिन तीन खिलाडि़यों को चुना है उनके नाम हार्दिक पांड्या, राशिद खान और इशान किशन हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी है. हाल ही में हार्दिक पांड्या अपनी फॉर्म और फिटनेस को लेकर सवालों के घेरे में रहे थे और इसी वजह से साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में उनका चयन नहीं हुआ था.

 

हार्दिक और इशान को मुंबई इंडियंस ने किया था रिलीज 
दरअसल, आईपीएल में पिछले साल तक आठ टीमें हिस्‍सा ले रही थीं. जबकि अगले तीन साल के लिए भव्‍य नीलामी का आयोजन फरवरी में किया जाना है. उससे पहले इन आठों टीमों को चार खिलाडि़यों को रिटेन रखने का अधिकार दिया गया था. लेकिन चूंकि दो नई टीमें भी आगामी सीजन से टीम का हिस्‍सा होंगी तो आठों टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाडि़यों में से तीन-तीन खिलाड़ी चुनने का अधिकार लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों को दिया गया था. इसी के तहत अहमदाबाद ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक, अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा रहे राशिद खान व भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज इशान किशन को चुना है. हार्दिक और इशान दोनों को मुंबई इंडियंस ने रिलीज किया था.     

 

क्‍या लखनऊ के कप्‍तान होंगे केएल राहुल?

आईपीएल के पिछले सीजन की आठों टीमों के अपने-अपने खिलाडि़यों को रिटेन करने के बाद अब जबकि अहमदाबाद के तीन खिलाडि़यों के नाम भी सामने आ गए हैं तो नजरें लखनऊ फ्रेंचाइजी पर टिक गई हैं. हालांकि बीच में इस तरह की खबरें भी सामने आ रही थी कि पंजाब किंग्‍स को छोड़ चुके केएल राहुल लखनऊ की टीम के कप्‍तान बनाए जा सकते हैं लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई पुष्‍ट जानकारी सामने नहीं आई है.