चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के मैच में जिस तरह का आगाज करना चाहती थी टीम वैसा करने से चूक गई. चेन्नई को पहले मैच में केकेआर ने हरा दिया. यहां धोनी ने रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) को कप्तानी सौंप दी है, ऐसे में टीम ने हार के साथ शुरुआत की है. लेकिन अब इन सबके बीच टीम के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Depak Chahar) चोट के चलते पहले ही आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर हैं. ऐसे में अब इस खिलाड़ी को लेकर एक और बड़ी अपडेट आई है. स्पोर्ट्स तक को मिले ऑफिशियल सूत्रों के अनुसार दीपक चाहर को यहां टीम से जुड़ने में और वक्त लग सकता है.
चाहर को लगेगा और समय
स्पोर्ट्स तक को एक्सक्लूसिव तौर पर सूत्रों ने कहा कि, चाहर को अभी और समय लगने वाला है. फिलहाल वो एनसीए में ही हैं. अगर उनकी चोट ठीक होती है तो एनसीए इसके बारे में जरूर अपडेट करेगा. बता दें कि, कोलकाता में 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 में खेलते हुए उनकी दायीं जांघ के अगले हिस्से में चोट लगी जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया, जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की. चाहर का अंतरराष्ट्रीय करियर अभी काफी छोटा ही है जिसमें उन्होंने सात वनडे और टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने इनमें 10 और 26 विकेट झटके हैं.
नीलामी में मिले थे 14 करोड़
सीएसके के इस गेंदबाज को इस साल की नीलामी में 14 करोड़ रुपए मिले थे. ऐसे में इस गेंदबाज से टीम को इस सीजन में काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन चाहर पहले ही चोटिल हो गए. चाहर जहां टीम के लिए शुरुआत विकेट लेते थे वहीं बल्लेबाजी में भी वो कमाल करते थे. इससे पहले टीम के ऑलराउंडर मोईन अली भी पहले मुकाबले में वीजा की दिक्कत के चलते टीम के साथ नहीं थे. ऐसे में अब वो जुड़ चुके हैं और दूसरे मुकाबले में टीम के साथ खेलने के लिए तैयार हैं.