केएल राहुल की शादी पर बड़ी अपडेट, जानिए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान कब बनेंगे आथिया शेट्टी के हमसफर

केएल राहुल की शादी पर बड़ी अपडेट, जानिए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान कब बनेंगे आथिया शेट्टी के हमसफर

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्‍टार बल्‍लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिश्‍ते में हैं और अब अगर खबरों को सही मानें तो जल्‍द ही इस रिश्‍ते पर शादी की मुहर लग सकती है. केएल राहुल फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में हिस्‍सा ले रहे हैं और उनकी कप्‍तानी वाली टीम लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) अपने 7 में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर काबिज है. आईपीएल के कई मैचों में आथिया शेट्टी को स्‍टेडियम में केएल राहुल की हौसला आफजाई करते देखा गया है. अब पिंकविला.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

शुरू हईं शादी की तैयारियां (KL Rahul-Athiya Shetty Wedding News) 
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया की शादी इस साल सर्दियों में हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. और इस बात की पूरी संभावना है कि केएल राहुल टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले आथिया के साथ सात फेरे ले लें. इस साल टी20 विश्‍व कप का आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया में अक्‍टूबर से नवंबर के बीच खेला जाना है.

18 अप्रैल को ही 30 साल के हुए केएल राहुल मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में अपने पूर्व कप्‍तान विराट कोहली की परंपरा को ही आगे बढ़ाएंगे. इससे पहले मौजूदा टीम इंडिया में विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा से शादी की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल और आथिया साउथ इंडियन रीति रिवाजों से शादी करेंगे. जहां तक राहुल के क्रिकेट करियर का सवाल हे तो उन्‍होंने भारत के लिए 43 टेस्‍ट में 7 शतकों से 2547 रन बनाए हैं. वहीं 42 वनडे में 5 शतकों की मदद से उनके बल्‍ले से 1634 रन निकले हैं. इसके अलावा उन्‍होंने 56 टी20 मैच भी खेले हैं, जिनमें 40.68 के औसत और दो शतकों से 1831 रन बनाए हैं.