ब्रेट ली का उमरान मलिक पर बड़ा बयान, कहा-140 की रफ्तार से गेंद फेंकने के लिए मरते हैं गेंदबाज, लेकिन ये खिलाड़ी...

ब्रेट ली का उमरान मलिक पर बड़ा बयान, कहा-140 की रफ्तार से गेंद फेंकने के लिए मरते हैं गेंदबाज, लेकिन ये खिलाड़ी...

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) समय के साथ और निखरते जा रहे हैं. उमरान की तेज गेंदों ने अब तक कई दिग्गजों को प्रभावित किया है. इसमें क्रिकेट की दुनिया के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी उमरान की तारीफ की थी. शोएब ने कहा था कि वो चाहते हैं कि उमरान उनकी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़े. इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली भी अब इस लिस्ट में जुड़ गए हैं. शोएब और ब्रेट ली अपनी सदी के सबसे तेज गेंदबाज थे और आज भी इनसे तेज कोई और गेंदबाज गेंद नहीं फेंक पाया है. ऐसे में अब ब्रेट ली भी उमरान की तेज गेंदों को देख चौंक गए हैं. उन्होंने कहा कि, उमरान काफी तेज गेंदें फेंकते हैं. मुझे पता है कि 150 कि रफ्तार से गेंद फेंकने में कितनी ताकत लगती है. ये लड़का बंदूक है. उमरान 160 की भी रफ्तार को छू सकते हैं.

ब्रेट ली ने आगे कहा कि, मेरे लिए सबकुछ दृष्टिकोण की बात होती है. जब आप हवाई जहाज को टेक ऑफ करते हुए देखते हैं तो आप सबसे पहले उसके दृष्टिकोण को देखते हैं. अपनी रफ्तार की वजह से ही एक हवाई जहाज टेकऑफ करता है. यही एक गेंदबाज को बेहतरीन तेज गेंदबाज बनाता है. आप जब उमरान को दूर से देखते हैं तो उनके भागने के तरीके, टांग, हाथों को देखकर ही पता चल जाता है कि वो तेज गेंदें फेंकेंगे. यही मुझे उनकी सबसे खास बात लगती है. बता दें कि, उमरान के 13 मैचों में 21 विकेट हैं. तीन मैचों में एक समय उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन पिछले दो मैचों में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए हैं. 

उमरान के पास अलग टैलेंट

ऐसे में ब्रेट ली ने आगे कहा कि, मुझे पता है कि पिछले कुछ मैचों में वो महंगे साबित हुए हैं लेकिन वो सिर्फ अभी 22 साल के हैं. ऐसे में मुझे उनकी चिंता नहीं है. मैं सिर्फ उमरान को यही कहना चाहता हूं कि तुम जितना तेज गेंद फेंक सकते हो उतना फेंको. उमरान का एक्शन परफेक्ट है और मैं उन्हें इसे बदलने की नसीहत नहीं दूंगा. आप उमरान से उनकी तेज गेंद नहीं ले सकते. लोगों की हालत खराब हो जाती है 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में, लेकिन उमरान आसानी से कर सकते हैं. उन्हें बस मैं यही कहना चाहता हूं वो तेज गेंदबाजी का लुत्फ उठाए. मैं अब तक उमरान से नहीं मिला लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि वो स्कूल के दिनों में एक धावक रहे होंगे.