इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 5वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर व यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार आगाज किया. जिमसें भारत के लिए आईपीएल में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी उमरान मलिक के स्पेल के पहले ओवर में ही बटलर उनपर जमकर बरसे और महज 6 गेंदों में ही 21 रन कूट डाले. हालांकि बाद में उमरान ने ही उन्हें आउट करके बदला पूरा कर लिया.
चौथे ओवर में बरसाए चौके-छक्के
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में फैंस के बीच बटलर ने शुरू से ही बल्ला चलाना शुरू किया और पारी के चौथे ओवर में आईपीएल 2022 सीजन का अपना पहला ओवर डालने आये युवा उमरान मलिक की पहली ही गेंद को बटलर ने बाउंड्री लाइन के पार भेजकर उनका चौके से स्वागत किया. इसके बाद भी बटलर नहीं रुके और दूसरी गेंद पर छक्का जबकि तीसरी नो गेंद पर फिर से चौका जड़ा. जिससे 5 रन गए. ऐसे में तीन गेंदों पर लगातार बाउंड्री खाने के बाद उमरान ने वापसी की और दो गेंदे डॉट डाली. हालांकि इसके बाद अंतिम गेंद पर बटलर ने फिर उन पर कड़ा प्रहार करते हुए शानदार छक्का लगाकर एक ओवर में 21 रन बटोर डाले. इस दौरान उमरान ने तीसरी जो नो बॉल थी उसमें 150 किलीमीटर प्रति घनता की रफ्तार भी दर्ज थी.
उमरान के नाम बड़ा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि पिछले सीजन आईपीएल में भी उमरान ने 150 से अधिक की गति से गेंदे डाली थी. जिसमें 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंक कर उमरान ने ख़ास रिकार्ड अपने नाम कर लिया था. इस गेंद से वह आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे. वहीं आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद 156.22 kmph की रफ़्तार से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले एनरिक नॉर्किया फेंक चुके हैं.
उमरान ने बटलर से लिया बदला
मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद राजस्थान ने खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जहां 20 रन बनाकर रोमारियो सेफर्ड तो 28 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर जोस बटलर 35 रन पर उमरान मालिक का ही शिकार बन बैठे थे. इस तरह पहले 21 रन खाने के बाद उमरान ने अपना हिसाब किताब बराबर कर लिया. राजस्थान की तरफ से क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल और कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे. हालंकि अपनी 35 रन की पारी में बटलर ने रक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया और उन्होंने 2000 आईपीएल रन भी पूरे कर डाले. इस दौरान उन्होंने 65 पारियां खेली.
2000 आईपीएल रन तक सबसे कम पारियों के अनुसार पहुंचने वाले बल्लेबाज :-
48 - क्रिस गेल
52 - शॉन मार्शो
60 - केएल राहुल
63 - सचिन तेंदुलकर
64 - ऋषभ पंत
64 - शेन वॉटसन
65 - जोस बटलर*
67 - फाफ डुप्लेसिस
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :-
राजस्थान रॉयल्स Playing XI -यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा.
सनराइजर्द हैदराबाद Playing XI - अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.