दोहरा शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर

दोहरा शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 52 पारी बाद अपने शतक के सूखे को आखिरकार खत्म कर दिया है. इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा. रविवार को ससेक्स (Sussex) की तरफ से खेलते हुए पुजारा की पारी की बदौलत मैच ड्रॉ होने में कामयाब रहा. लेकिन इन सबसे बीच पुजारा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पुजारा मोहम्मद अजहरुद्दीन (mohammed azharuddeen) के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में दोहरा शतक जड़ा है.

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ऐसा दो बार कर चुके हैं. उन्होंने 1991 में लेकेस्टशायर के खिलाफ 212 रन बनाए थे. वहीं 1994 में इस बल्लेबाज ने डरहम के खिलाफ 205 रनों की पारी खेली थी. अजहरुद्दीन की दोनों पारी डर्बीशायर की तरफ से खेलते हुए आई थी. इफ्तिखार अली खान पटौदी के नाम भी ये रिकॉर्ड था लेकिन तब वो इंग्लिश टीम की तरफ से क्रिकेट खेला करते थे. 

हर रिकॉर्ड पर पुजारा का नाम

बता दें कि ये पुजारा का फर्स्ट क्लास में पहला शतक है. इससे पहले वो जनवरी 2020 में कर्नाटक के खिलाफ ऐसा कारनामा कर चुके हैं जब उन्होंने 248 रन बनाए थे. इस दौरान इन दोनों पारियों के बीच पुजारा ने अब तक 30.36 के एवरेज के साथ 1518 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 14 अर्धशतक शामिल हैं. बता दें कि पुजारा का इस फॉर्मेट में ये 14वां दोहरा शतक था. ऐसे में उन्होंने श्रीलंका के लेजेंड कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं.