नई दिल्ली। यूएई के मैदान हों और ऋतुराज गायकवाड का बल्ला न चले, ऐसा भला कैसे हो सकता है. आईपीएल सीजन 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच एक बार फिर से गायकवाड़ का बल्ला चला और उन्होंने आईपीएल इतिहास में ऐसा कीर्तिमान रचा, जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया. यूएई में स्थित दुबई के मैदान में टॉस जीतने के बाद केकेआर कप्तान ओऍन मॉर्गन ने गेंदबाजी चुनी. लेकिन इसका फायदा चेन्नई के लिए आईपीएल के दूसरे चरण में यूएई में दमदार बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने उठाया. उन्होंने 27 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली और तीन चौके व एक छक्का मारा. इस तरह अपनी छोटी पारी के दौरान गायकवाड़ आईपीएल के इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. जिस मामले में उन्होंने पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल(626 रन) को पछाड़ दिया है.
ऋतुराज ने रचा इतिहास
ऋतुराज ने इस सीजन 16 मैचों में 136.26 के धाकड़ स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 635 रन स्कोर बोर्ड पर टांग डाले. जिसमें एक शतक भी शामिल है. इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया और इसे 24 साल 257 दिन में हासिल करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. ऋतुराज से पहले 24 साल 328 दिन में पंजाब के लिए खेलते हुए शॉन मार्श ने साल 2008 में आईपीएल की पहली ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था. जिसके बाद यह कारनामा सबसे कम उम्र में कोई नहीं कर सका.
मैच की बात करें तो खिताबी जंग में ऋतुराज ने फाफ डु प्लेसिस के साथ पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 61 रनों की ठोस शुरुआत दिलाई. जिसकी मदद से धोनी की टीम केकेआर के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है. वहीं केकेआर को अगर मैच में वापसी करनी है तो उसके गेंदबाजों को विकेट चटकाने होंगे.