नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे छोटे टी20 फॉर्मेट की रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का भारत में बड़ी धूमधाम से आगाज होने वाला है. 26 मार्च से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में (CSK vs KKR) पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रनरअप रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना होगा. चेन्नई के लिए कप्तानी में रविन्द्र जडेजा जहां आईपीएल में डेब्यू करेंगे तो वहीं केकेआर के लिए पहली बार बतौर कप्तान युवा श्रेयस अय्यर भी मैदान मारने उतरेंगे. इस तरह खिलाड़ियों के साथ बतौर कप्तान भी खुद को साबित करने के लिए दोनों टीमों के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम की लाल मिट्टी की पिच पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
दो साल बाद आईपीएल में लौटेंगे फैंस
देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे और स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक इसे स्टेडियम में जाकर देख पाएंगे. दो नई टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है, जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा. सभी टीम हालांकि लीग चरण में 14 मैच ही खेलेंगी.
चक्रवर्ती की 12 गेंद में 3 बार आउट हो चुके हैं धोनी
तेज गेंदबाजी के बाद स्पिनरों की बात करें तो केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे धाकड़ स्पिनर शामिल हैं. ऐसे में कप्तानी का भार छोड़कर जब महेंद्र सिंह धोनी केकेआर के सामने मैदान में उतरेंगे तो फैंस को उनसे धुआंधार पारी की उम्मीद होगी. लेकिन धोनी को जाल में फंसाने के लिए केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती मौजूद हैं. वरुण आईपीएल में धोनी को काफी परेशान करते आए हैं. पिछली 12 गेंदों में वरुण के खिलाफ धोनी फ्लॉप रहे हैं और 10 रन बनाकर तीन बार आउट हो चुके हैं. ऐसे में धोनी आईपीएल के पहले मैच में वरुण का कैसे सामना करते हैं, इस पर भी नजरें होंगी.
चेन्नई की बल्लेबाजी में काफी गहराई
बल्लेबाजी की बात करें तो चेन्नई के पास ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और रोबिन उथप्पा जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल शामिल हैं. जिसके चलते चेन्नई की बल्लेबाज काफी अंत तक और गहरी नजर आ रही है. जबकि अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर शुभमन गिल के गुजरात जायंट्स जाने से ओपनिंग की समस्या से पार पाना चाहेगी. हालांकि केकेआर के पास अंत में आंद्रे रसेल जैसा धाकड़ खिलाड़ी भी है जो अपने दम पर कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं.
आकड़ों में आगे चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हेड टू हेड आकड़ों की बात करें तो पीली जर्सी में नजर आने वाली चेन्नई काफी भारी नजर आ रही है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं जिसमें चेन्नई ने 17 मुकाबलों पर कब्जा किया है, वहीं कोलकाता ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है. चेन्नई की टीम चार बार आईपीएल ख़िताब पर कब्जा जमा चुकी है तो वहीं केकेआर अभी तक दो बार आईपीएल ख़िताब पर कब्जा जमा चुकी है. इन दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम को साढ़े सात बजे शुरू होगा.
आईपीएल इतिहास में चेन्नई का प्रदर्शन :-
2008 - उपविजेता
2009 - तीसरा स्थान
2010 - विजेता
2011 - विजेता
2012 - उपविजेता
2013 - उपविजेता
2014 - प्लेऑफ
2015 - उपविजेता
2016 - बैन
2017 - बैन
2018 - विजेता
2019 - उपविजेता
2020 - सांतवा स्थान
2021 - विजेता
आईपीएल इतिहास में केकेआर का प्रदर्शन :-
2008 - छठा स्थान
2009 - आठवां स्थान
2010 - छठा स्थान
2011 - चौथा स्थान
2012 - विजेता
2013 - छठा स्थान
2014 - विजेता
2015 - पांचवां स्थान
2016 - चौथा स्थान
2017 - तीसरा स्थान
2018 - तीसरा स्थान
2019 - पांचवां स्थान
2020 - पांचवां स्थान
2021 - विजेता
चेन्नई की टीम इस प्रकार है :- ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रोबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीश थिकसाना, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, शुभरांषु सेनापती, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, एडम मिल्न, हरी निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.
कोलकाता की टीम इस प्रकार है :- वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैकसन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रासिख दार, बाबा इंद्रजीत, चमीका करुनारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टिम साउदी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान.