DC vs MI, Preview : मुंबई पर जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जाना चाहेगी दिल्ली, अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है मौका

DC vs MI, Preview : मुंबई पर जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जाना चाहेगी दिल्ली, अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है मौका

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Cpaitals) का भाग्य अब उसके ही हाथ में हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के लगभग ‘क्वार्टर फाइनल’ की तरह बने मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहेगी. कप्तान ऋषभ पंत की टीम के लिए जहां यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है तो वहीं मुंबई इंडियंस सीजन का समापन जीत से करना चाहेगी, हालांकि पांच बार की चैंपियन के लिए यह मायने नहीं रखेगा. सीजन में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी मुंबई को नीलामी में खराब रणनीति का खामियाजा भुगतना पड़ा. मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस मैच में सभी की दिलचस्पी होगी कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आखिर में एक मैच मिलता है या नहीं क्योंकि वह दो सीजन में 27 मैचों में बेंच पर ही बैठे रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया था कि वे अंतिम मैच में कुछ नए चेहरों को उतारेंगे. अभी तक 13 मैचों में 22 खिलाड़ी खेल चुके हैं.

जीत से दिल्ली तय करेगी प्लेऑफ का रास्ता 

दिल्ली कैपिटल्स (नेट रन रेट +0.255) के लिए समीकरण बहुत सरल है जिसमें उसे शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए बस मुंबई इंडियंस को हराने की जरूरत है जिससे वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (-0.253) के नेट रन रेट के कारण आगे हो जाएगी. मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अपने सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ा है जबकि दिल्ली कैपिटल्स अनिरंतर प्रदर्शन के कारण इस स्थिति में हैं, उसे 13 मैचों में से सात में जीत मिली और छह में हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली की दो बड़ी कमजोरी 

हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में दो विभाग में जूझती रही. पहला तेज गेंदबाजी विभाग जिसमें खलील अहमद (16 विकेट) को छोड़ दें तो यह पूरे सीजन में उतार-चढ़ाव भरा रहा. शार्दुल ठाकुर ने अपने 13 विकेट के बावजूद नौ से अधिक प्रति ओवर रन लुटाए. दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण कप्तान पंत (301 रन) का अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाना रहा. पर टूर्नामेंट के अंत में दिल्ली कैपिटल्स के लिये एक चीज कारगर रही, वो है मार्श की बल्लेबाजी फॉर्म. उनकी दो अर्धशतकीय पारियों से टीम उम्मीदें बरकरार रखने में कामयाब रही. मुस्तफिजुर रहमान (आठ विकेट) जिन मैचों में खेले, शानदार प्रदर्शन किया लेकिन जिस संयोजन की जरूरत थी, उसके हिसाब से रिकी पोंटिंग उन्हें ज्यादा मैचों में अंतिम एकादश में शामिल नहीं कर सके.


हालांकि पोंटिंग के लिए सरफराज खान की बतौर सलामी बल्लेबाज फॉर्म राहत की बात होगी. टायफाइड के कारण पृथ्वी शॉ के बाहर होने के बाद पोंटिंग ने कोना भरत का इस्तेमाल किया लेकिन यह भी कारगर नहीं रहा. अंत में सरफराज ने पिछले मैच में 16 गेंद में 32 रन की पारी खेली और पोंटिंग इस संयोजन में तब तक कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे जब तक शॉ पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते जो टाइफाइड से उबर रहे हैं. जहां तक मुंबई इंडियंस का सवाल है तो इस सीजन के बारे में जितनी कम बात की जाए, उतना उनके लिये बेहतर होगा.


तिलक वर्मा पर भी होंगी नजरें 

तिलक वर्मा के स्टायलिश बल्लेबाज के तौर पर उभरने के अलावा घरेलू टीम के बारे में बात करने के लिए और कुछ नहीं है. वह टिम डेविड के साथ मुंबई इंडियंस के अगले महान खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्होंने कीरोन पोलार्ड की जगह को संभाला है. कप्तान रोहित भी निश्चित रूप से चाहेंगे कि यह परीक्षा जल्दी खत्म हो और वह इंग्लैंड के अगले दौर से पहले थोड़ा आराम करें जिसकी उन्हें काफी जरूरत है.


मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन.


दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी साव, रोवमैन पावेल, एनरिच नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भारत और टिम साइफर्ट.