मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच की सुबह ही दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद महज एक घंटे पहले ही यह मैच कराने की अनुमति मिली. इस तरह कोरोना की समस्या को एक किनारे रखते हुए दिल्ली (Delhi Capitals) के खिलाड़ियों ने पंजाब (Punjab Kings) के खिलाफ दबंग अंदाज का खेल दिखाया. इसका आलम यह रहा कि दिल्ली के स्पिनरों की तिकड़ी ललित यादव (दो विकेट), कुलदीप यादव (दो विकेट) और अक्षर पटेल (दो विकेट) ने मिलकर छह विकेट चटकाए. जिससे पंजाब की टीम 115 रनों पर सिमट गई. इस तरह 116 रन के छोटे लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने दबंग शुरुआत की और डेविड वॉर्नर की ताबड़तोड़ फिफ्टी के चलते दिल्ली ने 10.3 ओवर यानि 57 गेंद पहले जीत दर्ज कर डाली. इस तरह दिल्ली की ये आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत बनी. दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए और पंजाब को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से रौंदा. दिल्ली की टीम ने 6वें मैच में तीसरी जीत तो पंजाब को 7वें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा.
63 गेंद में मैच किया खत्म
गौरतलब है कि 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग में ही छोटे लक्ष्य के चलते पंजाब के गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू कर डाला. इसक आलम यह रहा कि 6.3 ओवर में ही इन दोनों बल्लेबाजों के बीच ओपनिंग में 83 रनों की दमदार साझेदारी हुई. हालांकि तभी 20 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाकर खेलने वाले पृथ्वी शॉ 41 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद जीत के लिए बस औपचारिकता ही बची थी. जिसे अन्य सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 26 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा और फिर उन्होंने 30 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि उनके साथ तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज भी 12 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह दिल्ली ने एक तरफा अंदाज में महज 10.3 ओवर यानि 63 गेंद में पंजाब को रौंदते हुए 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
115 रन बना सका पंजाब
मैच में इससे पहले कोरोना से जूझने वाल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में दिल्ली के सभी गेंदबाजों ने मिलकर पंजाब पर हमला बोला और उनका कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के आगे टिक नहीं सका. इसका आलम यह रहा कि पंजाब की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 115 रन पर ऑल आउट हो गई. पंजाब के लिए सबसे अधिक 32 रन जितेश शर्मा और जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल 24 रन ही बना सके. बाकी बल्लेबाज कुलदीप यादव, खलील अहमद, अक्षर पटेल और ललित यादव के आगे बेबस नजर आए और उनका हाल 'आया राम गया राम' की तरह ही रहा.
शुरू से ही गिरते रहे पंजाब के विकेट
पंजाब को सलामी बल्लेबाजी करने आए शिखर धवन (9) के रूप में पहला झटका लगा और इसके बाद बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई. जिससे मयंक अग्रवाल (24) और धवन के विकेट जल्दी गंवाने के पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 35 रन था. पैर के अंगूठे की चोट से उबरने वाले मयंक ने बाउंड्री से पारी आरंभ की. उन्होंने शार्दुल ठाकुर पर तीसरे ओवर में तीन चौके जड़कर 14 रन जोड़े. लेकिन ऑफ स्पिनर ललित ने धवन को सस्ते में कप्तान विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया. जल्द ही पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 46 रन हो गया. अक्षर ने अपने पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन (02) को आउट किया जिन्हें पंत ने स्टंप किया.
85 रन पर गिरे 5 विकेट
इसके बाद पंजाब किंग्स के लगातार विकेट गिरते रहे जिसमें जॉनी बेयरस्टो (09) ने सातवें ओवर में खलील अहमद (21 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को फाइन लेग पर आसान कैच थमा दिया. जितेश शर्मा (5 चौके, 32 रन) और शाहरूख खान (12) ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन दोनों 31 रन ही जोड़ सके जिसके बाद अक्षर ने जितेश को आउट किया जिससे पंजाब ने 85 रन पर आधी टीम गंवा दी थी.
कुलदीप का चला जादू
लेकिन पांच विकेट पर 85 रन से पंजाब का स्कोर आठ विकेट पर 92 रन हो गया जब चाइनामैन कुलदीप ने 14वें ओवर में कागिसो रबाडा (02) और नाथन एलिस (शून्य) को आउट कर दिया. खलील को अपना दूसरा विकेट अगले ओवर में शाहरूख को आउट करके मिला जबकि राहुल चाहर (12) ललित का दूसरा शिकार बने. तेज गेंदबाज खलील और मुस्तफिजुर ने मिलकर तीन विकेट झटके. दिल्ली की स्पिन तिकड़ी ललित यादव (11 रन देकर दो विकेट), कुलदीप यादव (24 रन देकर दो विकेट) और अक्षर पटेल (10 रन देकर दो विकेट) ने मिलकर छह विकेट चटकाए. इसके अलावा दो विकेट तेज गेंदबाज खलील अहमद और एक विकेट मुस्ताफिजुर रहमान ने लिया.