इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 32वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाना है. जिसमें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसी के साथ दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) भी सामने आ गई है. जिसमें पिछले मैच में पैर के अंगूठे में चोट के चलते नहीं खेलने वाले पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने वापसी कर ली है. जबकि दिल्ली ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मिचेल मार्श की जगह सरफराज खान को शामिल किया है. जबकि उसके अन्य खिलाड़ी टिम साइफर्ट भी कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके अलावा पंजाब ने दो बदलाव किए हैं, जिसमें प्रभसिमरन की जगह खुद कप्तान ने वापसी की जबकि ओडियन स्मिथ की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को शामिल किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ चटकाए थे 4 विकेट
गौरतलब है कि नाथन एलिस हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर टीम का हिस्सा थे. जहां पर उन्होंने एक मात्र टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. ऐसे में एलिस से पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ एलिस भी पाकिस्तान से सीधा भारत आकर आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े थे. जिसके बाद अब वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन का पहला मैच खेलेंगे.
दोनों टीमों की Playing XI इस प्रकार है :-
दिल्ली की Playing XI - पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद.
पंजाब की Playing XI - मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप XI -