DC vs RCB : दिनेश कार्तिक के धमाके से जीता बैंगलोर, पंत की दिल्ली को मिली 16 रन से तीसरी हार

DC vs RCB : दिनेश कार्तिक के धमाके से जीता बैंगलोर, पंत की दिल्ली को मिली 16 रन से तीसरी हार

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की धुआंधार 66 रनों की पारी से पिछले मैच में चेन्नई से हार झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 16 रनों से मात देकर एक बार फिर जीत की रफ्तार पकड़ ली है. बैंगलोर के 190 रनों के जवाब में दिल्ली की बल्लेबाजी बिखर गई और 7 विकेट पर 173 रन ही बना सकी. इस तरह 6वें मैच में चौथी जीत के साथ बैंगलोर की टीम के 8 अंक हो गए हैं. वहीं पंत की कप्तानी वाली दिल्ली को 5वें मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. 

दिल्ली की शानदार हुई थी शुरुआत 

गौरतलब है कि 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही और 50 रन के कुल स्कोर पर उन्हें पृथ्वी शॉ (16) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मिचेल मार्श थोड़े अनलकी रहे और 14 रन के स्कोर पर उन्हें हसरंगा ने रन आउट करके पवेलियन भेज दिया. जबकि इससे पहले डेविड वॉर्नर 38 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के से 66 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन जा चुके थे. 

कोहली के अद्भुत कैच से टूटी दिल्ली की उम्मीदें

हालांकि जैसे ही मिचेल मार्श 112 के स्कोर पर आउट हुए उसके तुरंत बाद रोवमैन पॉवेल गोल्डन डक जबकि ललित यादव एक रन बनाकर पवेलियन चलते बने. इस तरह दिल्ली को तीन झटके तीन रन के भीतर लगे और वह बैकफुट पर चली गई थी. 115 रन पर आधी टीम के पवेलियन जाने के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने जरूर वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन विराट कोहली के एक हाथ से लपके गए अद्भुत कैच से 17 गेंदों में 34 रन पर उनकी तेज तर्रार पारी समाप्त हो गई. ऐसे में पंत के आउट होने के साथ दिल्ली के जीत की उम्मीदें भी बिखर गई और उनकी पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन ही बना सकी. बैंगलोर की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट जोश हेजलवुड ने लिए. जबकि दो विकेट सिराज के नाम भी रहे. 


13 रन पर गिरे दो विकेट 

मैच में इससे पहले आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे आरसीबी ने पहले तीन ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (0) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (8) के विकेट गंवा दिए थे, जिससे स्कोर दो विकेट पर 13 रन हो गया. दिल्ली ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और मैक्सवेल के कुछ करारे शॉट के बावजूद पावरप्ले में 40 रन दिए. आरसीबी ने इसी स्कोर पर विराट कोहली (12 रन) का विकेट गंवा दिया जिन्हें ललित यादव ने बड़ी खूबसूरती से रन आउट किया.


मैक्सवेल ने जड़ी फिफ्टी 

आरसीबी की पारी का पहला छक्का मैक्सवेल ने नौवें ओवर में कुलदीप यादव पर लगाया. इस ओवर में उन्होंने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से कुल 23 रन लिए और फिर शार्दुल ठाकुर पर चौका जड़कर 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. कुलदीप ने हालांकि अगले ओवर में बदला चुकता करके मैक्सवेल को लांग ऑन पर कैच करा दिया. 


कार्तिक ने उठाया जीवनदान का फायदा 

सुयश प्रभुदेसाई (6) उनसे पहले पवेलियन की राह पकड़ चुके थे. कार्तिक जब पांच रन पर थे तब ऋषभ पंत ने उनका कैच छोड़ा. उन्होंने इसका जश्न खलील अहमद पर दो छक्के जड़कर मनाया तथा जब मुस्ताफिजुर रहमान 18वां ओवर करने के लिए तो उनके इस ओवर में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन बटोरे. उन्होंने केवल 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. शार्दुल की गेंद पर डीआरएस के सहारे प्ब्व आउट होने से बचने के बाद कार्तिक ने अगली गेंद छह रन के लिए भेजी. अब तक सहयोगी की भूमिका निभा रहे शाहबाज ने कुलदीप के पारी के आखिरी ओवर में अपना एकमात्र छक्का लगाया. इस तरह कार्तिक के 34 गेंदों पर पांच चौके, पांच छक्के से नाबाद 66 रन और शाहबाज अहमद के 21 गेंदों पर तीन चौके, एक छक्का से नाबाद 32 रन के साथ 97 रन की अटूट साझेदारी से आरसीबी ने पांच विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया.