चेन्नई (Chennai) के पूर्व स्टार और ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की नीलामी रणनीति पर सवाल उठाए हैं. मेगा नीलामी में मुंबई के फैसलों को इस पूर्व क्रिकेटर ने चौंका देने वाला बताया है. वहीं टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज इशान किशन को भी लेकर इस खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. मुंबई ने नीलामी के दौरान इशान किशन और जोफ्रा आर्चर पर काफी ज्यादा पैसे खर्च किए थे, ऐसे में अब वॉटसन ने कहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर इतने ज्यादा पैसे खर्च करने का कोई मतलब नहीं था. मुंबई ने पैसे बर्बाद किए हैं.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अब तक अपने पांचों मुकाबले गंवा दिए हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम फिलहाल सबसे नीचे है. मुंबई ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया था. यहां इशान किशन को टीम में लेने के लिए मुंबई ने 15.5 करोड़ रुपए खर्च किए थे. इसके अलावा मुंबई ने जोफ्रा आर्चर को खरीदने के लिए 8 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे. वॉटसन ने अब एक इंटरव्यू में मुंबई के जरिए नीलामी में लिए गए इस कदम को फालतू बताया है और कहा है कि दोनों इसके लायक नहीं थे.
किशन को इतने करोड़ रुपए देने का कोई मतलब नहीं
वॉटसन ने कहा कि, मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और मुझे इससे कोई झटका नहीं लगा क्योंकि टीम ने नीलामी में काफी बेकार रणनीति बनाई. इशान किशन पर इतने ज्यादा पैसे खर्च करने का कोई मतलब नहीं. वो काफी टैलेंटेड क्रिकेटर हैं लेकिन उन्हें इतने ज्यादा पैसे नहीं मिलने चाहिए थे. वहीं जोफ्रा आर्चर पर भी टीम ने बेकार खर्च किया क्योंकि किसी को भी नहीं पता वो वापसी कर पाएंगे या नहीं. उन्होंने कई दिनों से क्रिकेट नहीं खेला है.