दिल्ली ने जिंदा रखीं प्लेऑफ की उम्मीदें, राजस्थान को 8 विकेट से रौंदा

दिल्ली ने जिंदा रखीं प्लेऑफ की उम्मीदें, राजस्थान को 8 विकेट से रौंदा

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 में खुद को जिंदा रखा है. उसने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की जीत के नायक मिचेल मार्श (89) और डेविड वॉर्नर (52) रहे जिन्होंने 144 रन की साझेदारी की और राजस्थान को गेम से बाहर कर दिया. रविचंद्रन अश्विन (50 रन) के अर्धशतक और देवदत्त पडिक्कल के 48 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया. अश्विन (38 गेंद, चार चौके, दो छक्के) और पडिक्कल (30 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अलावा केवल यशस्वी जायसवाल (19) और रैसी वान डर दुसेन (नाबाद 12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर राजस्थान रॉयल्स को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. दिल्ली के लिये एनरिक नोर्किया, मिचेल मार्श और चेतन साकरिया ने दो दो विकेट चटकाये.

इस जीत से दिल्ली ने खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा. उसके नाम 12 मैच से 12 अंक है. वह अब अंक तालिका में पांचवें नंबर पर हैं. वहीं राजस्थान को 12 मैच में पांचवीं हार मिली और वह तीसरे पायदान पर है.

पहले ओवर के बाद दिल्ली का बोलबाला

 

राजस्थान की बैटिंग का हाल

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धीमी रही. फिर उसने अपने स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर (07) का विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया जो चेतन साकरिया की गेंद को टाइम नहीं कर सके और शार्दुल ठाकुर को कैच देकर पवेलियन पहुंचे. टीम ने दिलचस्प फैसला किया और अपने ऑफ स्पिनर अश्विन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतारा. टीम की नयी रणनीति पर अश्विन भी खरे उतरे. उन्होंने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाया जो इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी था. यह टी20 में उनका पहला पचासा था जिससे उन्होंने खेल के हर फॉर्मेट में अर्धशतक जड़ दिया है.

 

अश्विन ने ठाकुर के पहले और टीम के पांचवें ओवर में लेग साइड और कवर्स पर दो चौके जमाये. फिर उन्होंने अगले ही ओवर में अक्षर पटेल पर चौका और फिर लॉन्ग ऑन पर छक्के से दो शॉट लगाये. इस तरह पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 43 रन था. यशस्वी जायसवाल (19 गेंद में, एक चौका, एक छक्का) से टीम को उम्मीद बंधी थी लेकिन वह पिछले मैच जैसा प्रदर्शन नहीं दोहरा सके और नौंवे ओवर में मिचेल मार्श का शिकार बने. दिल्ली को 54 रन पर दूसरा विकेट मिला.

 

पडिक्कल-अश्विन ने जोड़े रन

अब पडिक्कल क्रीज पर थे जिन्होंने आते ही इसी ओवर में दो चौके जमा दिये. अश्विन और पडिक्कल ने शुरुआती झटकों से टीम को अच्छी तरह उबारा. अश्विन ने 12वें ओवर में कुलदीप यादव (तीन ओवर में 20 रन कोई विकेट नहीं) के सिर के ऊपर से एक शानदार छक्का जड़ा और अपने अर्धशतक के करीब पहुंचे. अगले ओवर में पडिक्कल डीप बैकवर्ड प्वाइंट और लॉन्ग ऑन पर दो गगनचुंबी छक्के लगाये, जिनकी टीम को काफी जरूरत थी.

 

आखिरी ओवर्स में पिछड़ा राजस्थान

अश्विन ने 14वें ओवर में साकरिया पर विकेटकीपर के ऊपर से अपरकट से चौका लगाया और टी20 में 48 रन से अपने सर्वाधिक आईपीएल स्कोर पर पहुंच गये. फिर उन्होंने दो रन और बनाकर इसी ओवर में टी20 में अपना पहला अर्धशतक जमाया. हालांकि अगले ओवर की पहली गेंद पर अश्विन आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. मार्श की गेंद को टाइम नहीं कर सके और डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे. कप्तान संजू सैमसन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. पडिक्कल ने लगातार दो चौके से स्कोर बढ़ाया जिससे 15वें ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 116 रन था.

 

सैमसन (06) के बाद रियान पराग भी जल्द ही पवेलियन लौट गये. टीम ने अंतिम पांच ओवर में तीन विकेट गंवाये और केवल 44 रन ही जोड़ सकी.