नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न बन गई है. क्योंकि सीएसके की मार्केट कैप 7600 करोड़ रुपये पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट्स के पास है. ग्रे मार्केट में इस टीम के एक शेयर की कीमत की 210 से 225 रुपये के आसपास हो चुकी है. सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है कि मार्केट कैपिटल में सीएसके ने इंडिया सीमेंट्स को भी पछाड़ दिया है. 28 जनवरी को बाजार बंद होने के समय इंडिया सीमेंट्स की मार्केट कैप 6869 करोड़ रुपये थी. चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल के विजेता रह चुकी है. क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल शुरू होने से लेकर अब तक इस टीम की कप्तानी की है.
सीएसके ने इंडिया सीमेंट को पछाड़ा
मार्केट में चेन्नई सुपर किंग्स के शेयर की कीमत इतनी ज्यादा होने के पीछे 2 वजह हो सकती है. एक यह टीम आईपीएल की चार बार की चैंपियन है. दूसरी वजह यह है कि इस सीजन आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ी है. और दोनों ही टीमें काफी मोटा पैसा देकर आईपीएल का हिस्सा बनी है. जिससे आईपीएल की ब्रांड वैल्यू ऊपर गई है. इस हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स के प्राइस में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. सीएसके के शेयर की कीमतों के बढ़ने के बाद इंडिया सीमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख एन श्रीनिवासन ने सर्किल ऑफ क्रिकेट से कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स का ब्रांड इंडिया से मैच के ब्रांड से आगे निकल जाएगा. अमेरिकन बेस्ट फ्रेंचाइजी लीग के इतिहास के सबसे देखे तो यह उससे भी आगे निकल जाते हैं. क्योंकि भारत में क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है, बाकी कई देशों में भी फ्रेंचाइजी लिप्स को प्राथमिकता दी जा रही है."
चेन्नई सुपर किंग्स प्राइवेट लिमिटेड का जलवा
सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है चेन्नई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस टीम ने 2008 से 2019 तक हर बार प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी. चेन्नई सुपर किंग्स 2021 अपना चौथा खिताब जीती है यानी कि मौजूदा आईपीएल चैंपियन है. आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को कंट्रोल करने वाली कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स लिमिटेड के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में पिछले एक सप्ताह में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे. उस दौरान शेयर की कीमत 110-120 से बढ़कर 220-225 रुपए पहुंच गई थी. जिसके फायदे से चेन्नई सुपर किंग्स कंपनी लिमिटेड का मार्केट कैपिटल 7 हजार करोड़ रुपए हो गया था और यूनिकॉर्न क्लब की बराबरी करने से मात्र 500 करोड रुपए चूक गया था.