नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न बन गई है. क्योंकि सीएसके की मार्केट कैप 7600 करोड़ रुपये पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक इंडिया सीमेंट्स के पास है. ग्रे मार्केट में इस टीम के एक शेयर की कीमत की 210 से 225 रुपये के आसपास हो चुकी है. सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है कि मार्केट कैपिटल में सीएसके ने इंडिया सीमेंट्स को भी पछाड़ दिया है. 28 जनवरी को बाजार बंद होने के समय इंडिया सीमेंट्स की मार्केट कैप 6869 करोड़ रुपये थी. चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल के विजेता रह चुकी है. क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल शुरू होने से लेकर अब तक इस टीम की कप्तानी की है.
चेन्नई सुपर किंग्स प्राइवेट लिमिटेड का जलवा
सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है चेन्नई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस टीम ने 2008 से 2019 तक हर बार प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी. चेन्नई सुपर किंग्स 2021 अपना चौथा खिताब जीती है यानी कि मौजूदा आईपीएल चैंपियन है. आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को कंट्रोल करने वाली कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स लिमिटेड के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में पिछले एक सप्ताह में सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे. उस दौरान शेयर की कीमत 110-120 से बढ़कर 220-225 रुपए पहुंच गई थी. जिसके फायदे से चेन्नई सुपर किंग्स कंपनी लिमिटेड का मार्केट कैपिटल 7 हजार करोड़ रुपए हो गया था और यूनिकॉर्न क्लब की बराबरी करने से मात्र 500 करोड रुपए चूक गया था.