दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच बेहद अहम मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले में अगर किसी टीम की किस्मत सबसे ज्यादा अटकी है तो वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) है. मुंबई इंडियंस अगर ये मैच जीतती है तो बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. जबकि अगर दिल्ली ये मैच जीतती है तो आरसीबी बाहर हो जाएगी. लेकिन इन सबके बीच आरसीबी ने अब मुंबई को समर्थन देना शुरू कर दिया है. वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी कुछ ऐसा किया है जिसे देख सब हैरान हो गए हैं. कार्तिक ने आरसीबी के लिए इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है जहां टीम को एक फिनिशर भी मिल गया है.
मुंबई के सपोर्ट में उतरे कार्तिक
दिल्ली और मुंबई मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. कार्तिक ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पूरानी तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक की यह तस्वीर साफ बताती है कि आज मुंबई को आरसीबी का पूरा सपोर्ट है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कार्तिक ने लिखा "आर्काइवस से यह मिला" कुछ घंटों में ही कार्तिक का यह ट्वीट वायरल हो गया.
RCB ने बदला अपना रंग
मैच से पहले सोशल मीडिया पर बैंगलोर ने मुंबई का सार्वजनिक रूप से समर्थन कर दिया है. उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रंग बदल लिया है. आरसीबी का कलर लाल है लेकिन मुंबई-दिल्ली मैच से पहले उसने अपने लोगो को नीले रंग में कर लिया. साथ ही मुंबई के लिए एक मैसेज भी पोस्ट किया है.