वेस्टइंडीज (West Indies) के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) इंडियन प्रीमियर लीग में धांसू क्रिकेटरों की सूची में आते हैं. 33 साल के इस खिलाड़ी को 2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 एडिशन में अपनी टीम में शामिल किया था. तब से लेकर अब तक ये खिलाड़ी शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी का ही हिस्सा है. साल 2012 और 2018 में नरेन को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड दिया गया था. ऐसे में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नरेन 150वां मैच केकेआर के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. इसमें चैंपियंस लीग के भी मुकाबले शामिल हैं.
ऑलराउंडर बन चुके हैं नरेन
वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी अपनी मिस्ट्री स्पिन और कम रन लुटाने वाली गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. अब तक नरेन ने 140 आईपीएल मैच खेले हैं जहां इस खिलाड़ी ने 147 विकेट अपने नाम किए हैं. नरेन का एवरेज जहां 24.68 का रहा है वहीं उनकी इकॉनमी 6.67 की रही है. पिछले कुछ सालों से गेंदबाजी के अलावा नरेन ने खुद का नाम एक पावर हिटर के रूप में भी बनाया है. नरेन आज किसी भी गेंदबाजी लाइनअप को तहस नहस कर सकते हैं. केकेआर के पूर्व कप्तान ने इस खिलाड़ी को ओपनर के रूप में मौका दिया था. इस दौरान नरेन का स्ट्राइक रेट 160 का था. वहीं अब तक वो 140 आईपीएल मैचों में 976 रन बना चुके हैं.
फ्रेंचाइजी के साथ पूरे किए 10 साल
नरेन ने फ्रेंचाइजी के साथ 10 साल पूरे करने के बाद कहा कि, मैं हमेशा ही अपने सीईओ को कहता हूं कि, मुझे उम्मीद है कि मैं शायद कभी किसी और फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेलूंगा. मैंने केकेआर में खुद को अच्छा महसूस किया है और मैं चाहता हूं कि मैं इसी फ्रेंचाइजी के साथ अपना आईपीएल करियर भी खत्म करूं. ये एक बड़ी उपलब्धि है. काफी कम ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो एक ही फ्रेंचाइजी के साथ रहते हैं. मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे साथ ऐसा है. ऐसे में मैं भविष्य में भी केकेआर के साथ रहना चाहता हूं.