इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और उनकी टीम 13 मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है. इस तरह अंधेरे में डूबी मुंबई के लिए प्रकाश की किरण बनकर सिर्फ तिलक वर्मा ही सामने आए हैं. जिन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से न सिर्फ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का दिल जीता बल्कि अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर भी इस 19 साल के युवा बल्लेबाजो को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. रोहित ने कुछ दिन पहले ही तिलक को टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट का बल्लेबाज करार दिया था. जिस बात पर जोर देते हुए अब गावस्कर ने भी भविष्यवाणी की और कहा कि तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट के स्टार हैं.
तिलक के पास क्रिकेट की अच्छी समझ
मुंबई के तिलक वर्मा की तारीफ स्टार स्पोर्ट्स पर करते हुए गावस्कर ने कहा, "तिलक वर्मा का स्वभाव (आईपीएल 2022 में) शानदार रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वह क्रीज पर तब आए थे जब टीम दबाव में थी, लेकिन जिस तरह उन्होंने एक-दो रन करके अपनी पारी को आगे बढ़ाया वह बहुत प्रभावशाली था. उन्होंने कई शॉट खेले और स्ट्राइक रोटेट करते रहे. यह दर्शाता है कि उनके पास क्रिकेट की अच्छी समझ है, और मेरा मानना है कि यह जरूरी भी है. जब आपके पास अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग होता है, तो आप खराब समय में अपने आप को ऊपर उठा सकते हैं. आप अपने खेल का विश्लेषण कर वापस फॉर्म में आ सकते हैं."
बता दें कि 19 साल के तिलक हैदराबाद से आते हैं और उन्होंने इस सीजन दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. तिलक अब मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम की रीढ़ की हड्डी बन चुके हैं. उनके बल्ले से आईपीएल के सीजन में अभी तक 13 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 37.60 की औसत से 376 रन दर्ज हैं.